Movie prime

पलवल के बाद अब हरियाणा के इस जिले से महाकुंभ के लिए डेली दौड़ेगी Haryana Roadways बस, इन्हें मिलेगी किराये में 50 प्रतिशत छूट 

Haryanaline: श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर ये है की फरीदाबाद जिले ( Haryana Faridabad) से प्रयागराज महाकुंभ मेले को लेकर दो बस हरियाणा रोडवेज ( Haryana Roadways) विभाग के द्वारा शुरू की गई हैं। 
 

Haryana To paryagraj Roadways Bus Shedualed: हरियाणा के श्रद्धालओं के लिए इस वक्त की अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे की पलवल जिले से पहले ही महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के बस पहले ही सरकार ने शरू कर दी है। अब एक और बड़ी अच्छी प्रदेश वासियों के लिए ये आ रही है की एक और जिले से भी बस शरू हो चुकी है। 

 फरीदाबाद से महाकुंभ के लिए दौड़ेगी सीधी बस 


 अधिक जानकारी के लिए श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर ये है की फरीदाबाद जिले ( Haryana Faridabad) से प्रयागराज महाकुंभ मेले को लेकर दो बस हरियाणा रोडवेज ( Haryana Roadways) विभाग के द्वारा शुरू की गई हैं। 

बुजर्गों की मौज आधा लगेगा किराया 


इन बसों में सफर करने वाले बुजुर्गों के लिए 50% की छूट किराए में रखी गई है। बस का किराया एक तरफ से 944 रुपए है। इन बसों में सफर करने वाले बुजुर्गों को केवल 472 रूपए ही देने होगों।

ये रहेगा शेडूअल 


अधिक जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश (UP)के प्रयागराज में लग रहे महाकुंभ (Mahakumbh) में जाने के लिए यात्रियों के लिए दोनों बसें सुबह साढ़े 8 बजे बस अड्डा परिसर के अंदर आ जाती है और 9 बजे प्रयागराज के लिए रवाना हो जाती है। और यह सफर 12 घंटे का रहने वाला है। 

 रात के 9 बजे के करीब बसें यात्रियों को लेकर प्रयागराज पहुंच जाती हैं। 

वापसी का समय 
बता दे की ये बसें फिर दोबारा अगले दिन  6 बजे प्रयागराज से यात्रियों को लेकर फरीदाबाद ( Faridabad) के लिए रवाना हो जाती हैं। वहीं रोडवेज जिला महाप्रबंधक लेखराज ने बताया कि अभी सिर्फ दो बसें चलाई जा रही हैं। अगर यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होती है तो बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। 

FROM AROUND THE WEB

News Hub