सोनीपत, बहादुरगढ़ ,गुरुग्राम सहित चार शहरों में लगेगी वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली

हरियाणा में सैनी सरकार ने प्रदेश के सबसे प्रदूषित रहने वाले शहरों में वायु प्रदूषण की निगरानी की ओर ध्यान देते हुए वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली लगाने का निर्णय लिया है।
इसके तहत राज्य सरकार ने सोनीपत, बहादुरगढ़, गुरुग्राम और फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता निगरानी से जुड़ी प्रणाली को लगाने का फैसला लिया है। यह सिस्टम इस साल के अंत में लग जाएंगे। इस सिस्टम से चारों शहरों में वायु प्रदूषण की रियल टाइम निगरानी हो सकेगी, जिससे वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने में आसानी होगी।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार ने 2030 तक हरियाणा को प्रदूषण मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को हासिल करने में विश्व बैंक भी राज्य सरकार की मदद करेगा। इसके लिए विश्व बैंक 2498 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान करेगा। पिछले महीने हरियाणा सरकार और विश्व बैंक के प्रतिनिधियों में इस बात को लेकर सहमति भी बन चुकी है। विश्व बैंक की परियोजना के तहत ही इन चारों शहरों में एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम लगाए जा रहे हैं। हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एयर सेल के प्रमुख निर्मल कश्यप ने बताया कि वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली को खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अगले छह से सात महीने में यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
हरियाणा के लगभग 14 शहरों में सर्दियों के मौसम में हवा की गुणवत्ता खराब होती है। इनमें शामिल गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, हिसार, बहादुरगढ़, सोनीपत में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से 400 के बीच रहता है। लेकिन कई बार इसे भी पार कर जाता है।
प्रदूषण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में एनसीआर के चार शहरों में वायु गुणवत्ता प्रणाली लगाई जा रही है। उसके बाद अन्य शहरों में भी उपकरण लगाए जाएंगे। अधिकारियों का कहना है कि वायु प्रदूषण की रियल टाइम निगरानी जरूरी है। डेटा उपलब्ध होने पर वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने की रणनीति बनाने में मदद मिलेगी।