Haryana News: झज्जर में सेना के जवानों ने शहीद की बेटी का किया कन्यादान, समाज में पेश की अनोखी मिसाल

Haryana News: झज्जर में सेवा के जवानों ने अपने शहीद दोस्त की बेटी का कन्यादान कर समाज में अनोखी मिसाल पेश की है। हरियाणा प्रदेश के झज्जर जिले के गांव बिरोहड़ में उस समय गांव वासियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब सेना के जवान शहीद दोस्त की बेटी का कन्यादान करने गांव पहुंचे। आपको बता दें कि कल सोनीपत जिले की खेवड़ा छावनी के सीआरपीएफ जवानों ने अपने शहीद साथी जसवंत सिंह लखेरा की बेटी की शादी का कन्यादान करने हेतु एक साथ अपने शहीद दोस्त के घर पहुंचे। सेना के जवानों को शहीद की बेटी का कन्यादान करते देख समस्त गांव के लोगों की आंखों में आंसू आ गए। सेना के जवानों ने बड़ी बेटी ज्योति और छोटी बेटी मंजू की शादी में कन्यादान के साथ-साथ अन्य रस्में भी निभाई। इतना ही नहीं इन जवानों ने पूरी शादी में बेटी को पिता की कमी महसूस नहीं होने दी। इस दौरान शहीद की बेटी मंजू का छोटा भाई सुखवीर भी यह नजारा देख भावुक नजर आया।
ग्रामीणों ने मिलकर किया सेना के जवानों का सम्मान
अपने शहीद दोस्त की बेटी की शादी में पहुंचे सीआरपीएफ के जवानों को देखने हेतु पूरा गांव शहीद की पत्नी माया के घर उमड़ गया। जब गांव वालों को पता चला कि सेना के जवान शहीद की बेटी का कन्यादान करने के लिए गांव पहुंचे हैं तो सभी ने मिलकर सीआरपीएफ के जवानों का सम्मान किया। शहीद की बेटी मंजू की शादी फरीदाबाद निवासी विशाल के साथ की गई। मंजू के पिता जसवंत सिंह लखेरा 2006 में श्रीनगर में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। आज जसवंत सिंह लखेरा की बेटी की शादी में आए सैनिकों का ग्रामीणों ने भी सम्मान किया। सैन्य जवान भी गांव वालों का इतना प्यार देखकर भावुक नजर आए। जवानों ने परिजनों से मिलकर खैरियत जानी और शादी की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। शहीद की पत्नी माया ने जब पंडाल में सीआरपीएफ जवानों को अपनी बेटी की शादी में देखा तो वो भी भावुक हो गईं। उन्होंने अपनी बेटी की शादी में रस्म अदा करने पहुंचे जवानों का धन्यवाद किया।
शादी में शामिल होने हेतु जवानों को भेजा गया था निमंत्रण
शहीद जसवंत सिंह लखेरा के परिवार की तरफ से जवानों को शादी में शामिल होने हेतु परिवार ने सोनीपत स्थित सीआरपीएफ की खेवड़ा छावनी में निमंत्रण भेजा था। शहीद दोस्त जसवंत सिंह लखेरा की बेटी की शादी का निमंत्रण मिलने के बाद जवानों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शादी का निमंत्रण मिलने के बाद शुक्रवार को कोमल सिंह डीआईजीपी, सुनील डोब्रियाल डिप्टी कमांडेंट, वृषली एसीटेंट कमांडेंट, इंस्पेक्टर हनुमान के साथ सीआरपीएफ टीम के आने जवान भी शहीद की बेटी का कन्यादान करने पहुंचे।
शहीद के बेटे को अपने पिता के अधूरे सपने पूरा करने हेतु की आशीर्वाद
शहीद दोस्त की बेटी की शादी में पहुंचे सीआरपीएफ के जवानों ने बेटे धर्मेंद्र सिंह को अपने पिता के सपने पूरे करने हेतु आशीर्वाद दिया। शहीद जसवंत सिंह लखेरा की बेटी मंजू की शादी में पहुंचे सीआरपीएफ के डीआईजीपी कोमल सिंह ने शहीद के बेटे को सीआरपीएफ मैं देश सेवा करने पर शाबाशी भी दी। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र सिंह अपने पिता जसवंत सिंह लखेरा के पदचिह्नों पर चलते हुए देश सेवा के साथ-साथ शहीद जसवंत सिंह अधूरे सपनों को भी पूरा करेगा।
सेवा के जवानों ने शहीद जसवंत सिंह लखेरा को दी श्रद्धांजलि
शहीद जसवंत सिंह लखेरा की बेटी मंजू की शादी में कन्यादान करने पहुंचे जवानों ने उनके स्मृति स्थल पर पहुंचकर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सेवा के जवानों द्वारा श्रद्धांजलि देने हेतु शहीद जसवंत सिंह लखेरा के स्मृति स्थल को भी लाइटों और फूलों से सजाया गया।
जसवंत सिंह लखेरा 2006 में श्रीनगर में आतंकवादियों से लड़ते हुए हो गए थे शहीद
जसवंत सिंह लखेरा श्रीनगर में आतंकवादियों से लड़ते हुए 4 अक्तूबर 2006 को बुरुशाह चौक स्थित स्टैंडर्ड होटल में शहीद हो गए थे। इन आतंकवादियों में एक सादे कपड़ों में था और दूसरा पुलिस की वर्दी में था। जसवंत सिंह ने ही इन्हें चेकिंग के लिए रोका था। जांच के दौरान आतंकवादियों ने उन पर फायरिंग कर दी । जसवंत सिंह लखेरा ने अपनी अंतिम सांस तक आतंकवादियों को अंदर आने से रोकने का प्रयास किया। आतंकवादियों से हुई इस मुठभेड़ में जसवंत सिंह लड़ते-लड़ते वीरगति को प्राप्त हो गए।