Movie prime

जुलाई के महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, आज ही कर लें अपने जरूरी काम  

 

Bank Holidays 2025: आज के समय में हर किसी का बैंक में खाता जरूर है. बैंकों की हर महीने की छुट्टी तो जरूर होती है. हर बैंक की छुट्टियों की ल‍िस्‍ट अलग होती है. RBI के अनुसार जुलाई में भी 13 छुट्टियां होने जा रही है. 

आप अपने बैंक के बारे में पता कर लें कि जिस दिन आपको बैंक में काम हो और उसी दिन की बैंक की छुट्टी हो जाए. अगर आप बैंक में अपने किसी काम से जा रहे है तो पहले जुलाई के मीने में होने वाली छुट्टियों के बारे में जान लें.
 

छुट्टी होने से केवल बैंक बंद रहेंगे. लेकिन कस्‍टमर डिजिटल बैंकिंग, एटीएम और मोबाइल ऐप का इस्‍तेमाल कर सकते है. 

जुलाई में राज्य के अनुसार छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट

> 3 जुलाई (गुरुवार) अगरतला में -खर्ची पूजा

> 5 जुलाई (शनिवार) जम्मू और श्रीनगर में-  गुरु हरगोबिंद जी के जन्मदिवस 

> 14 जुलाई (सोमवार) शिलांग में - बेह डिएनख्लाम

> 16 जुलाई (बुधवार) देहरादून में - हरेला पर्व

> 17 जुलाई (गुरुवार) - यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि

> 19 जुलाई (शनिवार) - केर पूजा

> 28 जुलाई (सोमवार) गंगटोक में -  द्रुकपा त्से-जी (बौद्ध अवकाश)

FROM AROUND THE WEB