Movie prime

Haryana Raodways बस में बिना टिकट यात्रा करने वालों की अब नहीं खेर, विभाग ने टिकट चेकिंग अभियान किया तेज

सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का फायदा उठाएं और बिना टिकट यात्रा न करें ताकि रोडवेज (Haryana Roadways) के राजस्व में किसी प्रकार का नुकसान न हो। 
इसके तहत कईं यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा और उनसे फाइन वसूला गया।

 
अनिल विज ने दिए ये निर्देश

Haryana Roadways: हरियाणा में रोडवेज यात्रियों के लिए इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  अगर आप भी हरियाणा रोडवज में यात्रा करते है तो यह खबर आप के लिए बड़ी अहम रहने वाली है। इसी कड़ी में आज परिवहन मंत्री अनिल विज के आदेशानुसार हेड क्वाटर की टीम द्वारा स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। 

हरियाणा रोडवेज में टिकट चेकिंग अभियान हुआ तेज 
बता दे की अनिल विज परिवहन मंत्री बने है तब से हरियाणा राज्य परिवहन विभाग  को अच्छे स्तर पर लेकर जाना उनके प्राथमिकता है। लोगों को अच्छी सुविधा मिले इसके लिए हर सुविधा हरियाणा रोडवेज ( Haryana Roadways) की बसों में और बस स्टैंड पर देना चाहते है, लेकिन लोगों का भी फर्ज है कि वो 


सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का फायदा उठाएं और बिना टिकट यात्रा न करें ताकि रोडवेज (Haryana Roadways) के राजस्व में किसी प्रकार का नुकसान न हो। 
इसके तहत कईं यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा और उनसे फाइन वसूला गया।

अधिकारियों का कहना है कि हमारा मकसद फाइन करना नहीं है, बल्कि लोगों को जागरूक करना है कि वो बिना टिकट यात्रा न करें। परिवहन मंत्री अनिल विज उनके लिए अच्छी से अच्छी सुविधा देना चाहते है तो लोगों का भी फर्ज बनता है कि वो भी इसमें उनका साथ दें।

हेड क्वाटर टीम का क्या कहना है 
हेड क्वाटर की टीम के अधिकारी का कहना है कि उनका मोटिव फाइन करना नहीं है, बल्कि लोगों को जागरूक करना है कि बिना टिकट यात्रा न करें और परिवहन विभाग द्वारा जो सुविधाएं यात्रियों को दी जा रही है। उनका फायदा उठाएं।