Movie prime

Gurugram Metro News : मेट्रो का विस्तार शुरू करने से पहले बनेगा गुरुग्राम में ट्रैफिक डायवर्जन प्लान, प्लान से गुरुग्राम के लोगों को मिलेंगे ये फायदे

Gurugram Metro News : मेट्रो का विस्तार शुरू करने से पहले बनेगा गुरुग्राम में ट्रैफिक डायवर्जन प्लान, प्लान से गुरुग्राम के लोगों को मिलेंगे ये फायदे
 
Gurugram Metro News
Before starting the expansion of Metro, traffic diversion plan will be made in Gurugram, the people of Gurugram will get these benefits from the plan.

Gurugram Metro News : हरियाणा सरकार मेट्रो का विस्तार शुरु करने से पहले पुराने गुरुग्राम में ट्रैफिक डायवर्जन प्लान बनाएगी। इस योजना के तहत यातायात बाधित ना हो। यह जानकारी आलाकमान अधिकारियों ने रविवार को प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह को मेट्रो के विस्तारीकरण के लिए प्रस्तावित रूट का दौरा करने के दौरान दी। प्लान गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल), गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) एवं गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस द्वारा आपसी साझा से तैयार किया जाएगा ताकि किसी भी लेवल पर त्रुटि न रहे।

मेट्रो के लिए जमीनी स्तर पर कार्य के लिए होगा इतना खर्च
आगामी एक मई से मेट्रो के विस्तारीकरण को लेकर जमीनी स्तर पर कार्य शुरू किया जाएगा। 28.50 किलोमीटर लंबे नए रूट पर कुल 27 स्टेशन होंगे। आठ मॉडल स्टेशन होंगे और एक डिपो भी निर्मित किया जाएगा। परियोजना पर केंद्र सरकार द्वारा 896.19 करोड़ रुपये तथा राज्य सरकार की ओर से 4556.53 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

यातायात को लेकर वाणिज्य मंत्री ने दिए निर्देश
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने विस्तारीकरण का कार्य जल्द शुरू करने हेतु प्रस्तावित रूट पर अलाइनमेंट फ्रिज करने के लिए एक महीने की समय सीमा निर्धारित कर दी। पिछले कई सालों से पुराने गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार को लेकर चर्चा चल रही है। हरियाणा सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द जमीनी स्तर पर काम शुरू किया जाए। काम शुरू करने से पहले सबसे बड़ी समस्या यातायात व्यवस्था को लेकर आ रही है। जिन क्षेत्रों में रूट प्रस्तावित है, उनमें ट्रैफिक का दबाव काफी ज्यादा है। ऐसे में जमीनी स्तर पर काम शुरू करने से पहले ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार करना जरुरी है। 

मेट्रो के कार्यों में आएगी अब तेजी 
मंत्री राव नरबीर सिंह ने जीएमआरएल एवं जीएमडीए के अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि मेट्रो के कार्य को तेज गति से आगे बढ़ाया जाए। प्रस्तावित रूट में मौजूदा सर्विसेज जैसे ड्रेनेज सिस्टम, बिजली, पीने का पानी, सीवरेज सहित पूरी परियोजना में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं को कम से कम डिस्टर्ब किया जाए। यदि ये सुविधाएं बाधित होती हैं तो इनके निवारण संबंधित कार्य मेट्रो निर्माण कार्य से पहले पूरे किए जाएं। जो ट्रैफिक डायवर्जन प्लान बने उसमें जाम की स्थिति न बने। जीएमडीए को फ्लाईओवर अथवा अंडरपास को लेकर जो भी निर्माण कार्य करना है, वह भी मेट्रो निर्माण कार्य के समानांतर चले।

मेट्रो का विस्तार इन क्षेत्रों में बढ़ेगा
मेट्रो का विस्तार मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन से आगे सेक्टर-45, साइबर पार्क, सेक्टर-47, सुभाष चौक, सेक्टर-48, सेक्टर-72ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज-छह, सेक्टर-10, सेक्टर-37, बसई गांव, सेक्टर-9, सेक्टर-सात, सेक्टर-चार, सेक्टर-पांच, अशोक विहार, सेक्टर-तीन, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर-23ए, सेक्टर-22, उद्योग विहार फेज-चार, उद्योग विहार फेज-पांच एवं साइबर सिटी में स्टेशन होगा। वहीं रेजांग-ला चौक से दिल्ली में द्वारका तक भी मेट्रो का विस्तार किया जाएगा।

अलाइनमेंट का कार्य एक महीने में फ्रिज करने के निर्देश
मंत्री सिंह ने प्रस्तावित रूट पर अलाइनमेंट का कार्य एक महीने में फ्रिज करने का निर्देश देते हुए कहा कि पूरे कार्य में यह विशेष ध्यान रखें कि ड्रेनेज सिस्टम किसी भी प्रकार से प्रभावित न हो। उन्होंने रेजांगला चौक से पुराने दिल्ली रोड तक ड्रेनेज की लेग वन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मानसून के समय इस लेग पर पानी का अत्यधिक लोड होता है। ऐसे में इस मार्ग पर मेट्रो का कार्य शुरू करने से पहले सड़क के चौड़ीकरण व लेग वन में क्या जरुरी बदलाव करने हैं वो निर्धारित समय सीमा में हो। मंत्री के दौरे के दौरान जीएमडीए के मुख्य अभियंता राजेश बंसल, कार्यकारी अभियंता विकास मलिक के साथ ही जीएमआरएल के अधिकारी मौजूद रहे।