हरियाणा में बड़े बुजर्गों की बल्ले बल्ले, सैनी सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान, मिलेगा लाभ

HIsar News: हरियाणा में बड़े बुजर्गों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की हर महीने के तीसरे शुक्रवार को शहर के वृद्ध नागरिकों के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शिविर लगाया जाएगा। शिविर में नागरिकों की जांच की जाएगी। साथ ही उनका आयुष्मान कार्ड बनाने व आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) में आ रही त्रुटियों का भी सामधान किया जायगा
इस महीने 21 फरवरी को मिलेगा
शिविर में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक एमबीबीएस चिकित्सक (MBBS doctor) , एक दंत चिकित्सक की सेवाएं मिलेंगी। शिविर के लिए विभाग के अधिकारियों की तरफ से हर महीने अलग-अलग जगह चिह्नित की जाएगी। इसके लिए वृद्ध आश्रम, वरिष्ठ नागरिक क्लब व ऐसे क्षेत्र जहां पर वृद्ध नागरिक (Old citizen) काफी संख्या में रहते हो, वहां पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस महीने का शिविर 21 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।
शिविर में वृद्धों की शुगर, सीबीसी जैसी अन्य रक्त जांच की जाएंगी। रक्त जांच के लिए लैब टेक्नीशियन भी साथ में रहेगा। शिविर में जांच के बाद वृद्धों को दवा भी दी जाएगी। इसके अलावा शिविर में आयुष्मान मित्र भी उपस्थित रहेगा। इसमें योग्य वृद्ध नागरिकों के नए आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। साथ ही आयुष्मान कार्ड की त्रुटियों को दूर किया जाएगा। शिविर में वृद्धों को स्वास्थ्य संबंधी सलाह भी दी जाएगी।
बड़े बुजर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने का काम भी शुरू
आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) के तहत वर्तमान में 70 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग वाले वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनना शुरू हो गया है। योजना के तहत पात्र वृद्धों का सूची में नाम आने के बाद कार्ड बनाया जा रहा है। इसके लिए जिनकी आयु आधार कार्ड (Aadhar Card) के मुताबिक 70 साल पूरी हो चुकी है, उनके कार्ड बनाए जा रहे हैं।
वर्जन
शिविर लगाने के लिए मुख्यालय से निर्देश मिले हैं। शिविर में विशेषरूप से वृद्धों की जांच होगी। साथ ही उनके आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।- डॉ. राहुल बुद्धिराजा, एसएमओ, नागरिक अस्पताल