Haryana में पुलिस और बदमाशों के बिच बड़ी मुठभेड़, एक एक लाख के 2 इनामी बदमाश ढेर- Haryana Police encounter

Haryana News: हरियाणा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की प्रदेश में देर रात पुलिस और बदमाशों के बिच जमकर मुठभेड़ हुई। जिसमे एक-एक लाख रुपए के दो इनामी बदमाश पुलिस ने ढेर कर दिए है।
एक एक लाख का था बदमाशों पर इनाम
पलवल में पुलिस ने दो बदमाशों को मार गिराया। पुलिस ने इनके ऊपर एक-एक लाख रुपए का इनाम भी रखा हुआ था। हरियाणा में आए दिन पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ के मामले सामने आ रहे है। पुलिस ने बताया कि इनके और भी साथी हैं, जो कि अभी फरार चल रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पलवल-नूंह मार्ग पर लालवा गांव के पास की घटना
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि यह मुठभेड़ पलवल-नूंह मार्ग (Palwal- Nuh Road) पर लालवा गांव के पास देर रात को हुई। पुलिस अधिकारियों का कहाँ है पहले बदमाशों ने फायरिंग शुरू की। इस फायरिंग में तीन पुलिस वालों को भी गोलियां लगी है। जिनमे सीआईए (CIA) इंचार्ज पुलिस सब इंस्पेक्टर दीपक गुलिया और उनकी टीम के दो पुलिसकर्मी शामिल है।
उन तीनों पुलिसकर्मियों को कोई नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि उनकी बुलेटप्रूफ जैकेट (bulletproof vest) ने उनकी तरफ आ रही गोलिया को रोकने का काम किया । इस मुठभेड़ में जोरावर और नीरज उर्फ नीरिया नाम के दो बदमाशों की मौत हो गई। ये दोनों हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले थे। ये दोनों बदमाश एक कुख्यात गैंगस्टर के शूटर थे।