New IMT Jind: जींद में नई आईएमटी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर आई सामने, परियोजना हेतू नए सिरे से होगा जमीन का पंजीकरण
New IMT Update Haryana: हरियाणा प्रदेश के जींद जिले में पिछले कई वर्षों से नई आईएमटी (New IMT) का इंतजार कर रहे लोगों के लिए महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार हरियाणा राज्य औद्योगिक और अवसंरचना विकास निगम (HSIIDC) के अधिकारियों की बैठक में आईएमटी परियोजना के लिए अब नए सिरे से जमीन का पंजीकरण होगा। इस बैठक में जींद जिले के डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने हरियाणा सरकार द्वारा स्थापित की जा रही जिले में आईएमटी परियोजना New IMT Project Haryana) के लिए नए सिरे से किसानों की सहमति से ई-भूमि पोर्टल पर जमीन का पंजीकरण होने की जानकारी दी है। नए सिरे से जमीन के पंजीकरण की प्रक्रिया में अब प्रशासन की भी सक्रिय भागीदारी होगी। जींद जिले की डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रक्रिया के तहत अब किसानों की इच्छा से उनकी जमीन के पोर्टल पर आवेदन लिए जाएंगे।
किसान पोर्टल पर अपनी जमीन की कीमत का ब्योरा कर सकेंगे दर्ज
हरियाणा प्रदेश की जींद जिले में स्थापित की जा रही नई आईएमटी के लिए जमीन अधिग्रहण की नई प्रक्रिया के तहत किसान पोर्टल पर अपनी जमीन की कीमत का ब्योरा भी दर्ज करवा सकते हैं। डीसी मोहम्मद इमरान ने इस दौरान लोगों द्वारा जिले में स्थापित हो रही नई आईएमटी (New IMT Update) को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों से किसान और जमीन मालिकों को सचेत रहने की बात भी कही। बैठक के दौरान डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने HSIIDC से किसानों की सहमति से जमीन ई-भूमि पोर्टल पर पंजीकरण करवाने की प्रक्रिया दोबारा शुरू करने के लिए कहा।
भूमि मालिक की सहमति से होगी भूमि पंजीकरण की प्रक्रिया
जींद जिले में सरकार द्वारा स्थापित की जा रही नई आईएमटी (New IMT Jind) के लिए भूमि पंजीकरण की प्रक्रिया अब भूमि मालिक की सहमति से होगी। बैठक के दौरान डीसी ने कहा कि किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए नायब सरकार प्रतिबद्ध है।नई आईएमटी के लिए भूमि अधिकरण की इस परियोजना को सभी संबंधित पक्षों से बातचीत करके ही आगे बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा नई आईएमटी स्थापित करने हेतु पूर्व में किसानों से लिए गए सभी पंजीकरणों को भी वापस लिया जाएगा और नए सिरे से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

