हरियाणा कौशल रोजगार निगम से लगे इन कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर , सरकार ने जारी किये ये आदेश

HKRN: हरियाणा प्रदेश में कंडक्टरों की नौकरी पर खतरा मंडराने लगा है। प्रदेश के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने नौकरी कर रहे 800 कंडक्टरों के अनुभव प्रमाण पत्र की जांच के आदेश दिए हैं। यह सभी कंडक्टर हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के माध्यम से हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) की बसों में नौकरी कर रहे हैं। अब प्रदेश के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज के जांच के आदेशों के बाद इन 800 से अधिक बस कंडक्टरों की नौकरी पर खतरा मंडराने लगा है। सरकार ने इन कंडक्टरों के अनुभव प्रमाण पत्रों की जांच हेतु कमेटी गठित करने की आदेश दिए हैं।
राज्य परिवहन अधिकारियों ने सभी रोडवेज महाप्रबंधकों को इन प्रमाण- पत्रों का सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु दिए निर्देश
हरियाणा सरकार में ऊर्जा एवं परिवाहन मंत्री अनिल विज के निर्देश पर प्रदेश के सभी रोडवेज (Haryana Roadways) डिपो के महाप्रबंधकों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत लगे 800 से अधिक इन कंडक्टरों के प्रमाण- पत्रों का सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश जारी किए हैं।
ऊर्जा में परिवहन मंत्री अनिल विज ने यह आदेश इसलिए दिए क्योंकि पिछले दिनों शिकायत मिली थी कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत हुई कंडक्टरों की भर्ती में कुछ उम्मीदवारों ने नौकरी हासिल करने के लिए "फर्जी" प्रमाण पत्र पेश किए हैं। जिस पर सरकार के आदेशों के बाद डिपो के जीएम ने त्वतरित कार्रवाई करते हुए नौकरी कर रहे 800 से अधिक कंडक्टरों के प्रमाण पत्रों का जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है।
हड़ताल के दौरान की थी इन कंडक्टरों ने नौकरी ज्वाइन
जानकारी के अनुसार हरियाणा प्रदेश में बीते दिनों कंडक्टरों की हड़ताल के बाद कौशल रोजगार निगम के तहत 800 से अधिक कंडक्टरों ने नौकरी ज्वाइन की थी। सरकार द्वारा इन उम्मीदवारों को 2018 में 18 दिन चली कंडक्टरों की हड़ताल के दौरान सरकार की मदद करने के चलते भर्ती में प्राथमिकता दी गई थी।
उसे दौरान नौकरी ज्वाइन करने वाले उम्मीदवारों को सरकार की तरफ से एक अनुभव प्रमाण पत्र भी जारी किया गया था। लेकिन हाल ही में शिकायत मिली थी कि कुछ उम्मीदवार ऐसे भी नौकरी प्राप्त करने में सफल हो गए हैं, जिन्होंने हड़ताल के दौरान ड्यूटी नहीं की। इन उम्मीदवारों ने नकली अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त बनवाकर नौकरी हासिल की है। अब हरियाणा सरकार ने ऐसे उम्मीदवारों के अनुभव प्रमाण पत्रों की जांच करने के लिए कमेटी गठित करने की आदेश दिए हैं।