जयपुर मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, आज से किराए में हो जाएगी बढ़ोतरी

JAIPUR METRO: राजस्थान प्रदेश की राजधानी जयपुर में मेट्रो को लेकर बाद अपडेट सामने आया है। जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड आज से यात्रियों के किराए में बढ़ोत्तरी करने जा रहा है। पाठकों को बता दें कि अगर आप जयपुर से परकोटे या दुसरे क्षेत्रों में यात्रा मेट्रो से करने की सोच रहे हैं तो आपको आज से अतिरिक्त किराए का भुगतान करना पड़ेगा।
क्योंकि जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने आज से मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के किराए में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के किराया बढ़ाने के फैसले के बाद आज से मेट्रो का सफर करने वाले यात्रियों की जेब पर कुछ अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। इस भागदौड़ भरी जिंदगी में मेट्रो को सफर को लोग सबसे आसान मानते हैं। यही कारण है कि मेट्रो में प्रतिदिन नौकरीपेशा और पर्यटक हजारों की संख्या में प्रतिदिन जयपुर मेट्रो से सफर करते हैं।
4 रुपए से 8 रुपए तक बढ़ाया जाएगा जयपुर मेट्रो में किराया
जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के किराए में 4 से 8 रुपए तक बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। यह किराया 2 से 10 स्टेशन की यात्रा हेतु बढ़ाया गया है। सफर के दौरान स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को मेट्रो कॉरपोरेशन ने कुछ राहत दी है। यात्रियों को स्मार्ट कार्ड का प्रयोग करने पर किराए में जयपुर मेट्रो की तरफ से 10% तक की छूट दी जाएगी। जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बढ़ाए गए किराए की लिस्ट जारी कर दी है।
नई किराया लिस्ट के अनुसार अब आपको जयपुर मेट्रो में दो स्टेशन के सफर हेतु 10 रुपए का किराए के रूप में भुगतान करना होगा। इसके अलावा अगर आप 3 से 5 मैट्रो स्टेशन का सफर करेंगे तो आपको 15 रुपए और 6 से 8 मैट्रो स्टेशन का सफर करने पर 25 रुपए का किराए के रूप में भुगतान करना होगा। वहीं जयपुर मेट्रो कॉरपोरेशन द्वारा किराए में बढ़ोतरी के बाद यात्रियों को आठ से ऊपर 10 मैट्रो स्टेशन का सफर करने पर 30 रुपए किराए का भुगतान करना पड़ेगा। यह किराया मेट्रो द्वारा प्रति पैसेंजर के हिसाब से लिया जाएगा।