हरियाणा में इन BPL परिवाओं को नहीं मिलेगा फ्री राशन, सैनी सरकार ने लिया बड़ा फेंसला

Haryana Bpl Ration Card Parivar: हरियाणा में आमजन के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि सरकार अक्सर 1.80 लाख तक की सालाना कमाई वाले परिवारों को अक्सर विभिन्न योजनाओं का लाभ देती है। लेकिन अब प्रदेश में अब प्रदेश के 23000 लोगों को फ्री राशन स्कीम का लाभ मिलना बंद होने वाला है
उभारने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी के तहत विभिन्न योजनाओं का लाभ सरकार बीपीएल कार्ड से म में राशन सुविधा देकर कर रही है।
* इसी कड़ी में अब प्रदेश के 23000 लोगों को फ्री राशन स्कीम का लाभ मिलना बंद होने वाला है, क्योंकि यह 23000 परिवार अचानक से अमीर हो गए हैं। इसके बाद इन परिवारों को फ्री राशन की सुविधा नहीं मिलेगी औ बीपीएल फैमिली से बाहर रखा जाएगा। यह जानकारी संसाधन सूचना विभाग ने दी है
इन 23000 परिवारों को किया गया बीपीएल श्रेणी से बाहर
अधिक जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा सरकार अक्सर 1.80 लाख तक की सालाना कमाई वाले परिवारों अक्सर विभिन्न योजनाओं का लाभ देती है। जिसके तहत लोगों को आर्थिक स्थिति से उभारने के लिए मुफ्त में गेहूं सरसों का तेल जैसी कई अन्य सुविधा सरकार द्वारा फ्री में दी जाती है।
अब 23000 परिवारों की इनकम इससे ज्यादा हो गई है जिससे इन्हें बीपीएल परिवारों की श्रेणी से बाहर किया गया है और इनका मिलने वाला मुफ्त राशन बंद कर दिया गया है। क्रीड के आंकड़ों के हिसाब से यह सबसे ज्यादा नंबर है जो गरीबी रेखा से बाहर आए हैं।
51 लाख से ज्यादा लोग ले रहे हैं मुक्त राशन प्रदेश में
अगर हरियाणा में मुक्त राशन लेने वालों की बात करें तो उनकी संख्या लगभग 51.78 लाख है जो सरकार द्वारा चलाएगी इस फ्री राशन योजना का लाभ लेते हैं और बीपीएल श्रेणी में जुड़े हुए हैं।
इन जिलों में सबसे ज्यादा आंकड़े
हरियाणा में मुक्त राशन लेने वाले लोगों की बात करें तो सबसे ज्यादा करनाल, कुरुक्षेत्र और पानीपत के लोग शामिल हैं इन जिलों में पिछले एक महीने में काफी संख्या में बीपीएल श्रेणी के अंदर नए परिवार जुड़े हैं।
हरियाणा में BPL धारकों को क्या मिलती है सुविधा?
अधिक जानकारी के लिए बता दे की हरियाणा में BPL कार्ड धारकों को कई प्रकार की सुविधाएं मिलती हैं।
1 इनमें प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज (गेहूं/बाजरा) फ्री में दिया जाता है।
2 हर परिवार को प्रति माह 40 रुपए प्रति लीटर की दर से 2 लीटर सरसों का तेल
3 हर परिवार को प्रति माह 13.5 रुपए की दर से एक किलो चीनी भी दिया जाता है।
4 इसके अलावा सरकार की ओर से प्रत्येक परिवार की ग्रामीण क्षेत्र में 100 गज का प्लॉट देने की घोषणा भी की गई 1월
5 उज्ज्वला योजना के तहत 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलता है।