जींद स्थित वुडस्टॉक स्कूल में मनाया वीर बाल दिवस, बच्चों ने दी प्रस्तुतियां
जींद स्थित वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को वीर बाल दिवस मनाया गया। यह दिन सिक्खों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के छोटे साहिबजादे 9 साल के बाबा जोरावर सिंह और छोटे साहिबजादे 5 साल के बाबा फतेह सिंह की वीरता को समर्पित है। स्कूल निदेशक डॉ. नरेंद्र नाथ शर्मा ने कहा कि वीर बाल दिवस पर इस दिन हम उन निर्दोष बच्चों को याद करते हैं
जिन्होंने सिक्ख धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। इन बच्चों की बहादुरी हमें सदैव प्रेरित करती रहेगी। वीर बाल दिवस हमें सिखाता है कि किसी भी परिस्थिति में धर्म देश और मानवता की रक्षा के लिए हमेशा आगे बढ़ना चाहिए। इन वीर बच्चों की शहादत हमें हमेशा प्रेरित करती रहेगी।
इस उपलक्ष्य पर कक्षा दसवीं के छात्र अरमान ने गुरु गोविंद सिंह के साथ-साथ साहबजादे जोरावर सिंह व फतेह सिंह की वीरता और उनकी शहादत के बारे में बताया। उपनिदेशक आशुतोष शर्मा ने कहा कि भारत का बाल दिवस चार साहिबजादों को समर्पित होना चाहिए जिन्होंने मानवता के लिए अपनी शहादत दी अंत में स्कूल प्राचार्या सुकृति शर्मा ने कहा कि आइए हम इन युवा यौद्धाओं के साहस और बलिदान को याद करें जिन्होंने अपने धर्म और स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी उनका साहस पीढ़ियों को प्रेरित करता रहता है। इसलिए हम अपने जीवन में उनके लचीलेपन और समर्पण की भावना को अपनाने का प्रयास करें।
