जींद में भारत विद्या मंदिर विद्यालय में मनाया गया वीर बाल दिवस
Movie prime

जींद में भारत विद्या मंदिर विद्यालय में मनाया गया वीर बाल दिवस

जींद में भारत विद्या मंदिर विद्यालय में मनाया गया वीर बाल दिवस
 
भारत विद्या मंदिर विद्यालय

जींद में स्थानीय भारत विद्या मन्दिर मिडल स्कूल में वीर बाल दिवस मनाया गया। इसमें श्री योग वेदांत समिति के अनुयायी नरेन्द्र शर्मा व बहन सीमा ने विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत की। इन्होंने अपने संयुक्त सम्बोधन में कहा कि आनन्दपुर के किले के बाहर गुरु गोबिन्द सिंह जी के शूरवीर सिंहों तथा मुगल सेनाओं में कई मास घमासान युद्ध होता रहा। बादशाह औरंगजेब ने कुरान की कसम खाकर गुरु जी को संदेश भेजा था कि यदि वे आनन्दपुर का किला खाली कर दें तो उन्हें बिना किसी रोक-टोक के जाने दिया जाएगा। 

गुरु जी को औरंगजेब की कसम पर विश्वास नहीं था तो भी उसकी परख करने के लिए आपने किला छोड़ देना मान लिया। किले से निकलने की देर थी कि मुगल सेना उन पर टूट पड़ी। सरसा नदी के तट पर घमासान युद्ध हुआ। गुरु जी की सेना ने डटकर टक्कर ली। एक-एक सिंह ने मुगलों के कितने ही सिपाही मार गिराए।

इस भीषण संग्राम में गुरु जी का परिवार एक-दूसरे से विछुड़ गया। छोटे सुपुत्र साहिबजाुदा जोरावर सिंह जी तथा साहिबजादा फतह सिंह जी अपनी दादी माता गुजरी जी के साथ चले गए। दोनों बड़े सुपुत्र, साहिबजादा अजीत सिंह जी तथा साहिबजादा जुझार सिंह जी, अपने पिता गुरु गोबिन्द सिंह जी के साथ सरसा नदी पार कर रात्रि के समय रोपड़ नगरी में रहे और प्रात चमकौर साहिब की गढ़ी जा पहुंचे। मुगलों ने माताजी और दोनों साहिबजादों को गिरफ्तार कर बहुत यातनाएं दी। दोनों साहिबजादों ने हंसते-हंसते बलिदान देना स्वीकार किया लेकिन उन्होंने धर्म परिर्वतन नहीं किया।