Sirsa News: सिरसा के कागदाना में हेलीकॉप्टर से आई दुल्हन, दहेज में 1 रूपया लेकर की मिसाल कायम

Sirsa News: हरियाणा के सिरसा जिले में एक अनोखी शादी ने लोगों का ध्यान खींचा। कागदाना गांव में डॉ. जगदीश चौधरी के बेटे डॉ. हिमांशु की शादी राजस्थान के सीकर जिले की डॉ. दीक्षा गोदारा से हुई। शादी को दो कारणों से खास माना जा रहा है। पहला दुल्हन को हेलिकॉप्टर से लाया गया। दूसरा यह शादी बिना दहेज के संपन्न हुई। दूल्हे के परिवार ने केवल एक रुपया और एक नारियल लेकर परंपरागत रस्म पूरी की। Haryana News
हेलिकॉप्टर देखने पहुंची ग्रामीणों की भीड़
25 फरवरी को नवलगढ़ से विदाई के बाद दूल्हा-दुल्हन हेलिकॉप्टर से कागदाना के खेल स्टेडियम में पहुंचे। इस दौरान आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग हेलिकॉप्टर देखने पहुंचे। Haryana News
दूल्हे के पिता डॉ. जगदीश ने कहा कि वे दहेज प्रथा के खिलाफ हैं। उनका मानना है कि पिता अपनी बेटी को पढ़ा-लिखाकर बड़ा करते हैं, यही सबसे बड़ा दान है। उन्होंने समाज को एक सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया।
दूल्हे की मांग की थी इच्छा
हेलिकॉप्टर से दुल्हन की विदाई दूल्हे की मां सरोज की इच्छा थी। डॉ. जगदीश ने पत्नी की इच्छा पूरी करने के लिए पहले से ही हेलिकॉप्टर बुक कर लिया था। शादी में आशीर्वाद देने चौपटा क्षेत्र से कृष्ण कुमार, भगत सिंह, सूबे सिंह रुहल समेत कई गणमान्य व्यक्ति पहुंचे। यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही। Haryana News: