जींद में विकास पकड़ेगा बुलेट ट्रैन की रफ़्तार, कैबिनेट मंत्री ने खरड़वाल में 70 लाख की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

Jind News: जींद के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि जिले में खरड़वाल में शनिवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसी मोके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
वहीँ उनके स्वागत में ग्रामीणों में भी बड़ा उत्साह दिखा और उन्होंने उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। कैबिनेट मंत्री ने 70 लाख रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण (Inauguration of projects) किया
मंत्री ने इन परियोजनाओं कि दी सौगात
कृष्ण कुमार बेदी इस प्रोग्राम में मुख्य अतिति के रूप में पहुंचे थे। उन्होंने लोगो को अलग अलग परियोजनाओं कि सौगात दी। जिनमें चौपाल, गली और फिरनी निर्माण शामिल है।
केबिनेट मंत्री ने तुरंत एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि इसके अलावा कैबिनेट मंत्री ( Cabinet Minister) ने ग्रामीणों के द्वारा रखी सभी 19 मांगों की भी मंजूरी देते हुए पंचायती राज विभाग को तुरंत एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि इन मांगों में सामान्य चौपाल से मेन रोड तक गली निर्माण, अनुसूचित जाति श्मशान तक गली और चारदीवारी, वाल्मीकि चौपाल का निर्माण, बैकवर्ड चौपाल में शैड निर्माण, डिजिटल लाइब्रेरी, जर्जर पंचायत भवन का निर्माण, जिम हॉल, गंदे पानी निकासी की व्यवस्था, गउघाट निर्माण, पीएचसी भवन का निर्माण, परशुराम और विश्वकर्मा धमशाला का निर्माण, गांव के कच्चे रास्तों को पक्का करना, स्कूला को 12वीं तक अपग्रेड करने जैसी मांगें थी।
मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि सार्वजनिक विकास कार्यों, गांव, गरीब, किसान, मजदूर, इत्यादि के कल्याण एवं उत्थान की दिशा में क्रियांवित होने वाली परियोजनाओं के लिए पैसे की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि भविष्य में खरड़वाल सहित आसपास के गांवों को नहरी पानी की पर्याप्त सप्लाई होगी।
उन्होंने कलौदा और खरड़वाल के बीच सवा तीन करोड़ से बनने वाली सडक़ का भी जिक्र किया।
उन्होंने कहा कि एक करोड़ 75 लाख रुपये की राशि संबंधित सडक़ के लिए मंजूर हो चुकी है और विभाग की औपचारिकताएं पूरी कर जल्दी ही इसका निर्माण शुरू करवा दिया जाएगा।
इस मोके पर ये अधिकारीगण थे मौजूद
इस मौके पर एसडीएम जगदीश चंद्र, एसीपीओ गुरदास, बीईओ सुरेश नैन, एसडीओ दीपक नैन, नायब तहसीलदार सिराज खान, एसडीओ पंचायती राज भूपेंद्र सिंह, सरपंच प्रतिनिधि नवीन, दलीप सिंह, भगवती प्रसाद बागड़ी, बलदेव वाल्मीकि, एडवोकेट राजेश शर्मा मौजूद रहे।