Movie prime

Sirsa News: सिरसा में 2 करोड़ से बना नहरी खाल तोड़ा, SDO ने दर्ज कराया केस, जानिए पूरा मामला 

सरकारी खाल तोड़ने का एक मामला प्रकाश में आया है। अधिक जानकारी के लिए बता दे की सूक्ष्म सिंचाई एवं कमान क्षेत्र विकास प्राधिकरण सिरसा के एसडीओ विकास गोयल की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। 

 
Canal skin built worth Rs 2 crore broken in Sirsa

Sirsa News: हरियाणा में सिरसा के रिसालियाखेड़ा गांव से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। में नहरी पानी के लिए बनाया गया सरकारी खाल तोड़ने का एक मामला प्रकाश में आया है। अधिक जानकारी के लिए बता दे की सूक्ष्म सिंचाई एवं कमान क्षेत्र विकास प्राधिकरण सिरसा के एसडीओ विकास गोयल की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। 

सिरसा के रिसालियाखेड़ा में 30 से 40 फीट लंबा खाल तोड़ा गया
एसडीओ ( SDO ) के अनुसार करीब 30 से 40 फीट लंबा खाल तोड़ा गया है। जिससे सरकार को करीब ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है। मामला 30-31 दिसंबर 2024 की रात का बताया जाता है। 31 दिसंबर 2024 को जेई नरेश कुमार की रिपोर्ट के आधार पर SDO ( PWD) ने इस मामले के चलते एक मामला दर्ज करवाया है। 


दो बार तोड़ा गया एक खाल 
बता दे की जानकारी के अनुसार इस खाल को एक बार नहीं दो बार तोड़ा गया है। पुननिर्माण के बाद फिर खाल को शरारती तत्वों ने तोड़ा था। किसानों ने खुद रिपेअर करवाई थी। किसानों के आग्रह पर विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।

दूसरी बार खाल तोड़ा तो विभाग ने संज्ञान लिया। बताया जाता है कि जिस खाल का निर्माण प्राधिकरण करवा रहा है, उसकी लंबाई 36853 फीट है। करीब दो करोड़ रुपए की लागत से 20 साल बाद खाल का पुन निर्माण करवाया जा रहा है।

बता दे की यह मामला सिरसा ( Sirsa)के रिसालियाखेड़ा गांव का जहां जिस खाल को तोड़ा गया है, वह रिसालियाखेड़ा माइनर ( Canal) से जुड़ा हुआ है। बुर्जी नंबर 600 के करीब 30 से 40 फीट लंबाई में दोनों तरफ की दीवार तोड़ी गई है। बताया जाता है कि खाल का निर्माण बाधित हुआ है। विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया है।