जींद जिले में जांच में शामिल होने आए व्यक्ति को धमकाने पर कर्मी पर मामला दर्ज

jind news:जींद में कार्यालय रजिस्ट्रार उद्योग केंद्र में धमकी देने पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने कार्यालय सहायक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मेन बाजार निवासी महेंद्र मंगला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अग्रवाल धर्मशाला का पूर्व प्रधान है। फीस विवाद को लेकर उसने कार्यालय सहायक नरेंद्र के खिलाफ शिकायत की हुई है। जिस पर गत 11 नवंबर को जिला रजिस्ट्रार द्वारा उसे कार्यालय में जांच के लिए बुलाया गया था। जब वह अपना पक्ष रख रहा था तो कार्यालय सहायक नरेंद्र ने उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। जिसकी उसने रिर्कोडिंग कर ली। हालातों को देखते हुए जिला रजिस्ट्रार ने कार्यालय सहायक को बाहर भेज दिया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने महेंद्र मंगला की शिकायत पर कार्यालय सहायक नरेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
युवती के नाम से बनाई फर्जी इंस्टा अकाउंट, मामला दर्ज
युवती के नाम से फर्जी इंस्टा आईडी बना तथा फोटो लगा कर छवि धुमिल करने पर साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।
शहर थाना इलाके की एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि किसी व्यक्ति ने उसके नाम से इंस्टा पर फर्जी आईडी बनाई हुई है। जिस पर उसकी फोटो लगाई गई। फर्जी इंस्टा आईडी पर जारी गतिविधियों से उसकी छवि धुमिल हो रही है। साइबर थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।