CET 2025: जल्द जारी होगी परीक्षा की तिथि
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने अभ्यर्थियों से कहा-तैयार रहें
Jun 18, 2025, 15:49 IST
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से दोबारा से अभ्यर्थियों से आह्वान किया है कि वह परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं, इसके साथ ही कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिशल वेबसाइट का लिंक भी डाला है।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सीईटी( संयुक्त पात्रता परीक्षा)-2025 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी करने के लिए कहा है। आयोग किसी भी समय परीक्षा की तिथि घोषित कर सकता है।
कि वह परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं, इसके साथ ही कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिशल वेबसाइट का लिंक भी डाला है, जिससे आवेदक उस लिंक को ओपन करके आधिकारिक परीक्षा की जानकारी ले सकें।
जल्द ही हम सीईटी 2025 (ग्रुप सी) की परीक्षा तिथि घोषित करेंगे, अतः आप सभी अभ्यर्थी अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें एवं किसी भी प्रकार की अफवाह से दूर रहें। आयोग की तरफ से आप सभी आगामी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं।