Movie prime

हरियाणा सरकारी विभागों में टेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य विभाग सहित 39 नए पदों के लिए देनी होगी CET की परीक्षा।

हरियाणा सरकारी विभागों में टेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य विभाग सहित 39 नए पदों के लिए देनी होगी CET की परीक्षा।
 
CET की परीक्षा
CET exam will have to be given for 39 new posts in Haryana government departments including technology and health departments.
CET exam:हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा ली जाने वाली ग्रुप सी की CET परीक्षा में विभिन्न विभागों के 39 और पदों को शामिल कर दिया गया है। इनके बारे में आयोग की ओर से पदों का विवरण जारी कर दिया गया है। हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय में ग्रुप सी के पदों को भरने के लिए CET  परीक्षा को अनिवार्य कर किया गया है ग्रुप डी के पदों के लिए भी कामन पात्रता परीक्षा अनिवार्य कर दिया गया है।

हरियाणा पंजाब हाई कोर्ट :के निर्देशों के बाद हरियाणा सरकार ने कामन पात्रता परीक्षा के नियमों में बदलाव किया है अब नौकरियों में कामन पात्रता परीक्षा पास युवाओं में से 10 गुना को बुलाया जाएगा। इससे पहले चार और पांच गुना तक ही बुलाए जाने के नियम थे ग्रुप डी के पदों के लिए CET का मेरिट के आधार पर सीधा चयन किया जाता है उन्हें दूसरा कोई टेस्ट देने की जरूरत नहीं होती थी वही ग्रुप सी के पदों के लिए  CET पास युवाओं को पदों के अनुसार दूसरी लिखित परीक्षा देनी होती है।

CET मैं विभिन्न विभागों के शामिल किए गए 39 पदों में तकनीकी एवं अभियंत्रण विभाग में सबसे ज्यादा पदों को शामिल कर दिया गया है इनमें अनुभागीय अधिकारी ,जूनियर इंजीनियर, तकनीकी सहायक, तकनीशियन, प्लांट अटेंडेंट और अस्सिटेंट लाईनमैन के पद शामिल है।वहीं प्रशासनिक और प्रबंधन विभाग में सहायक प्रबंधक, नगर अभियंता, पर्यवेक्षक, सहायक परियोजना अधिकारी और आपरेटर के पदों को शामिल किया है। स्वास्थ्य विभाग में पांच पदों को शामिल किया गया है। इनमें फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, आपरेशन थियेटर सहायक, दंत स्वास्थ्य और नेत्र सहायक के पद शामिल हैं।

शिक्षा एवं पुस्तकालय विभाग में पुस्तकालय अध्यक्ष, पुस्तकालय सहायक, फीचर लेखक, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के ग्रुप-सी के पदों की भर्ती के लिए सीईटी का एग्जाम देना जरूरी होगा। लेखा एवं वित्त विभाग में खाता सहायक, लेखा परीक्षक, मुनीम और लेखा लिपिक के पदों को शामिल किया गया है। वन एवं पर्यावरण विभाग में वन क्षेत्रपाल, जूनियर पर्यावरण इंजीनियर और जूनियर वैज्ञानिक सहायक के पद शामिल हैं। कृषि व पशुपालन विभाग में कृषि निरीक्षक, पशु चिकित्सा पशुधन विकास सहायक वहीं सिंचाई विभाग में नहर पटवारी, सूबेदार को शामिल किया है। सभी विभागों में लिपिक के पदों की भर्ती के लिए सीईटी एग्जाम देना जरूरी होगा। मार्केटिंग बोर्ड में मंडी सुपरवाइजर और अकाउंटेंट तथा कोआपरेटिव सोसाइटी में रखे जाने वाले सब-इंस्पेक्टर के पदों को ग्रुप-सी की भर्ती में शामिल किया है।