Haryana State Highway: हरियाणा में इस बड़े प्रोजेकट को CM ने दी मंजूरी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी व रोहतक के बिच लाजवाब होगा सफर
इस सड़क को राज्य राजमार्ग का दर्जा दिए जाने के बाद अब इसके पुनर्निर्माण की तैयारी शुरू हो गई है। इसके साथ ही गांव बागौत में 152 डी पर कट करके बागौत का रास्ता भी साफ कर दिया गया है।

Haryana State Highways: हरियाणा के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने रही है। बता दे कि दक्षिण हरियाणा में अब सफर अब आसान होने वाला है। हरियाणा सरकार ने महेंद्रगढ़ जिले में चरखी दादरी और रोहतक को जोड़ने वाली 90.31 किलोमीटर लंबी धमनी सड़क के लिए गजट अधिसूचना जारी की है।
यह सड़क रोहतक जिले की सीमा से शुरू होती है और महेंद्रगढ़ जिले के चरखी दादरी और मंडी अटेली तक पहुंचती है। लोक निर्माण विभाग ने क्षेत्रीय राज्य राजमार्ग-34 घोषित किया है। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के प्रयासों से मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस महत्वपूर्ण परियोजना को मंजूरी दी है।
अटेली विधानसभा क्षेत्र के लोगों के अलावा जिले में खुशी का माहौल है। इस सड़क को राज्य राजमार्ग का दर्जा दिए जाने के बाद गांव बागोट से गुजरने वाले 152डी पर कट करके बागौत जाने वाले रास्ते को साफ कर दिया गया है।
यह सड़क 4 राष्ट्रीय राजमार्गों और 3 जिलों के दो राज्य राजमार्गों को जोड़ेगी। लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अश्वनी कुमार ने कहा कि इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
इस सड़क को मेजर रोड रूट-124 के नाम से जाना जाता था। रोहतक, चरखी दादरी और महेंद्रगढ़ की सीमाओं से गुजरते हुए, यह सड़क-709 एक्सटेंशन रोड, 152डी-148बी-11 सहित राज्य राजमार्ग-20 और राज्य राजमार्ग-24 से जुड़ी हुई है।
इस सड़क को राज्य राजमार्ग का दर्जा दिए जाने के बाद अब इसके पुनर्निर्माण की तैयारी शुरू हो गई है। इसके साथ ही गांव बागौत में 152 डी पर कट करके बागौत का रास्ता भी साफ कर दिया गया है।