जींद शहर में कालोनीवासियों ने रुकवाया रेलवे लाइन पर बनाए जा रहे अंडरपास की खुदाई का काम

jind news:जींद शहर में जेडी-7 पर बन रहे दिल्ली बठिंडा रेलवे लाइन पर क्रॉसिंग के लिए बनाए जा रहे अंडरपास की खुदाई को लेकर स्थानीय लोगों ने गुरुवार को काम रुकवाकर धरना शुरू किया। गुप्ता कॉलोनी व शर्मा नगर के लोगों का कहना है कि जिस प्रकार पानीपत रेलवे लाइन के अंडरपास की लंबाई 145 मीटर में बना हुआ है, उसी तर्ज पर दिल्ली बठिंडा रेलवे लाइन पर अंडरपास बनाया जाए।
कॉलोनी निवासी बंसीलाल, दलबीर, सिल्लू, राजेंद्र, कर्मवीर, जसबीर, सुशांत व आशीष ने कहा कि ठेकेदार से कॉलोनी वासियों ने बन रहे अंडर ब्रिज की ड्राइंग मांगी तो यह कह रहे हैं। उन्होंने पासिंग के लिए फाइल ऊपर भेज रखी है। कॉलोनी वासियों का कहना है कि जब तक ड्राइंग नहीं दिखाओगे तो वह काम को शुरू नहीं होने देंगे। कॉलोनी वासी ड्राइंग को देखने के लिए कई बार कार्यालय के भी चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया। इस बात को लेकर लोगों ने एकत्रित होकर अंडरपास का काम बंद करवा रखा है।
बतां दें कि शहर में जेडी-7 मिनी बाईपास पर दिल्ली-बठिंडा रेलवे लाइन की क्रॉसिंग के लिए अंडरपास बनाया जा रहा है। एचएसआरडीसी (हरियाणा राज्य सड़क एवं पुल विकास निगम) द्वारा बनवाए जा रहे अंडरपास के निर्माण पर लगभग 20 करोड़ 27 लाख रुपए की राशि खर्च होगी। अक्टूबर माह में हुए विधानसभा चुनाव के बाद आचार संहिता हटने के बाद अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू हुआ था।
इस समय फाटक के दूसरी ओर खुदाई का काम चल रहा है। हालांकि इस अंडरपास के बनने से दस से ज्यादा कॉलोनियों के लोगों को फायदा होगा, जिसमें अजमेर बस्ती, शर्मा नगर, सुभाष नगर, भटनागर कॉलोनी व बुढ़ाबाबा बस्ती कॉलोनियां शामिल है। वहीं सफीदों रोड से भिवानी रोड बाईपास तक मिनी बाईपास का विस्तार हो जाएगा, लेकिन लोगों का कहना है कि अंडरपास ज्यादा लंबा बनाया जा रहा है, जिससे लोगों को परेशानी होगी।
लोगों की समस्या का समाधान करवाने का किया जाएगा प्रयास
एचएसआरडीसी के डीजीएम शशांक कुमार ने बताया कि जेडी-7 मिनी बाईपास पर बनाए जा रहे अंडरपास की लंबाई कम करने को लेकर लोगों ने मांग की है। इसके बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया है। उच्चाधिकारयों के निर्देश मिलने पर अंडरपास की लंबाई कम की जा सकेगी। प्रयास है कि अंडरपास की लंबाई कुछ कम की जा सके।