Movie prime

जुलाना में पटवारी पर काम के बदले रिश्वत मांगने के आरोप डीसी को दी शिकायत, भ्रष्ट पटवारियों की लीक लिस्ट में है पटवारी का नाम

जुलाना में पटवारी पर काम के बदले रिश्वत मांगने के आरोप डीसी को दी शिकायत, भ्रष्ट पटवारियों की लीक लिस्ट में है पटवारी का नाम
 
 
complaint given
तहसील कार्यालय में कार्यरत पटवारी पर काम के बदले रिश्वत मांगने के आरोप लगाए हैं। इसकी शिकायत डीसी को दी गई है। डीसी ने शिकायतकर्ता को कमेटी बनाकर जांच करवाने का आस्वासन दिया है। शादीपुर निवासी सतबीर लाठर ने डीसी को दी शिकायत में बताया कि जुलाना तहसील में कार्यरत पटवारी आशीष ने उससे बदर नंबर दर्ज करने की एवज में 1000 की रिश्वत मांगी जो उसने दे दी। पटवरी ने एक लिस्ट उसके लड़के को दे दी। जब वह बदर नंबर को आॅनलाइन करवाने के लिए तहसील कार्यालय पहुंचा तो उसे पता चला कि उसे बदर नंबर ही नही दिया गया है। जब वह पटवारी से मिला फिर से पटवारी ने 5 हजार की रिश्वत और मांगी और काम नही करने की धमकी भी दी।

370 भ्रष्ट पटवारियों की लीक लिस्ट में पटवारी का नाम
गत दिनों लीक हुई 370 भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट में पटवारी का नाम शामिल है। जुलाना तहसील से लिस्ट में अकेले पटवारी का नाम शामिल है।

सभी आरोप बेबुनियाद : पटवारी
आशीष पटवारी ने उसके उपर लगाए सभी आरोप नकारते हुए बताया कि उसके उपर लगाए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। उसने शुक्रवार को ही बदर नंबर दे दिया था।