Movie prime

हरियाणा के अंबाला में रेलवे स्टेशन पर ट्रैन छूटने से 5 मिनट पहले भी मिलेगा कन्फर्म टिकट, 24 घंटे यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी ये खास सुविधा - Ambala Railway Station

अंबाला रेलवे स्टेशन काफी बिजी स्टेशन माना जाता है।  इस स्टेशन पर दिन लघभग लाखों की संख्या में यात्री सफर करते है। रेलवे प्रशासन रेल यात्रियों को सुविधा देने के लिए और बढ़ती हुई भीड़ को कम करने और आमजन को लम्बी लाइनों में लगने से बचाने के लिए अंबाला मंडल के रेलवे स्टेशनों पर ATVM यानि ऑटोमेटीक टिकट वेंडिंग मशीन लगाई हैं।
 
छूटने से 5 मिनट पहले भी मिलेगा कन्फर्म टिकट

Ambala Railways Station: हरियाणा के अंबाला स्टेशन पर यात्रा करने वाले यतियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। अब यतियों को घंटों तक टिकट लेने के लिए कतारों में नहीं खड़ा होना पडेगा। आमजन का समय बचेगा वहीँ प्रसाशन को भी अन्य कामों के लिए समय मिल जायगा। 

बढ़ती भीड़ को देखते हुए उठाया कदम 


 बता दे की हरियाणा के अंदर अंबाला रेलवे स्टेशन( Ambala Railway Station)  काफी बिजी स्टेशन माना जाता है।  इस स्टेशन पर दिन लघभग लाखों की संख्या में यात्री सफर करते है। रेलवे प्रशासन रेल यात्रियों को सुविधा देने के लिए और बढ़ती हुई भीड़ को कम करने और आमजन को लम्बी लाइनों में लगने से बचाने के लिए अंबाला मंडल के रेलवे स्टेशनों पर ATVM यानि ऑटोमेटीक टिकट वेंडिंग मशीन लगाई हैं।

 बताया जा रहा है कि अंबाला रेलवे स्टेशन ( Ambala Railway Station) पर पांच मशीनों को लगाया गया हैं जिससे ट्रेन में सफर करने वाले लोगों को अब टिकट आसानी से मिल जायेगा। 

QR CODE के जरिये किसी भी स्टेशन से ले सकेंगें अब टिकट 


जानकारी देते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य मैनेजर ने बताया कि रेलवे यात्रियों को सुविधा देते हुए पहले ही रिजर्व टिकट व अलग अलग सुविधा दे चुका है, लेकिन अब आम टिकट लेने के लिए भी रेलवे स्टेशन पर AVTM लगाई हैं

 जिसमें कोई भी QR CODE के जरिये किसी भी स्टेशन की टिकट ले सकता हैं जिसकी पेमेंट अपने खाते से कट जाएगी। अगर किसी कारण टिकट नहीं आती तो 24 घंटों में उनके पैसे वापिस आ जाएंगे।

 उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति टिकट नहीं निकाल सकता। उसके लिए वहां एक व्यक्ति तैनात होगा जो उनकी मदद करेगा। इससे उस व्यक्ति को रोजगार भी मिलेगा। 

यात्रियों को मिलेगा लाभ 


अधिक जानकारी के लिए बता दे की आम लोगों की अगर बात की जाए तो लोग रेलवे प्रशासन द्वारा इस तरह की मशीन स्टेशन पर इंस्टाल ख़ुशी की लहर दौड़ गई। उनका कहना हैं कि अब हमें लाइनों में नहीं खड़ा होना पड़ेगा। और ट्रैन छूटने से पांच मिनट पहले भी हम टिकट ले सकेंगें। 

स्टेशन पर आकर इस मशीन द्वारा आसानी से कही की भी टिकट कम समय में ले सकते हैं। उनका कहना हैं कि पहले उन्हें टिकट लेने के लिए गर्मी हो या सर्दी लम्बी लाइनों में खड़ा रहना पड़ता था अब इन सब चीजों से छुटकारा मिल जायगा।