हिसार में कांग्रेस को तगड़ा झटका, नगर निगम के पूर्व चेयरमैन भाजपा में शामिल, कुमारी सेलजा के थे करीबी

Haryana Nikay Chunav: हरियाणा में निकाय चुनाव से पहले एक बार फिर सियासत गरमा रही है। इसी बिच आज सुबह कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। विधानसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार रहे राम निवास राडा भाजपा में शामिल हो गए हैं।
सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा के थी करीबी
बता दे की राडा सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा के करीबी सहयोगी राडा कांग्रेस से महापौर का टिकट मांग रहे थे। जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।
वहीँ राडा का मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उनका पार्टी में स्वागत किया। आज (19 फरवरी) वह अपना नामांकन वापस लेंगे और भाजपा उम्मीदवार प्रवीण पोपली का समर्थन करेंगे।
एक दिन पहले, भूपिंदर सिंह हुड्डा ने चेताया था कि अगर वह निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने दी ये प्रतिक्रिया
राड़ा के भाजपा जॉइन करने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा- रामनिवास राड़ा को हमने विश्वास जताकर विधानसभा का टिकट दिया था, लेकिन वह हार गए। जब पार्टी को संघर्ष करना था, उन दिनों में वह राज (सरकार) के साथ चले गए। ऐसे नेता अगर जाते हैं तो जाएं। इनके रहने से भी पार्टी का कोई भला नहीं होता। जहां तक मनाने की बात है, इन्होंने पार्टी को न तो इस्तीफा दिया और न ही जानकारी। ऐसे में BJP जॉइन के बाद मनाने का समय अब निकल गया है।