Movie prime

जेवर एयरपोर्ट से हरियाणा के इस शहर की बढ़ाई जाएगी कनेक्टिविटी, सड़क को किया जाएगा चकाचक

जेवर एयरपोर्ट से हरियाणा के इस शहर की बढ़ाई जाएगी कनेक्टिविटी, सड़क को किया जाएगा चकाचक
 
 increased from Jewar Airport
Connectivity of this city of Haryana will be increased from Jewar Airport, the road will be improved.

हरियाणा प्रदेश के फरीदाबाद शहर की जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी बढ़ाने हेतु सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश औद्योगिक नगरी फरीदाबाद की जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बेहतर कनेक्टिविटी करने हेतु सरकार मोहना पुल के साथ लगभग 2.90 किलोमीटर सड़क को चकाचक करने की तैयारी कर रही है। फरीदाबाद जिले में यमुना नदी पर बने इस एकमात्र पुल को उत्तर प्रदेश आवागमन हेतु भी अहम माना जाता है। यमुना नदी पर बने टु लेन पुल पर वर्ष 2002 से लगातार वाहनों का आवागमन हो रहा है। लेकिन इससे कनेक्ट करने वाली सड़क जगह-जगह से जर्जर होने से हजाराें वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।


वाहन चालकों को हो रही परेशानी को देखते हुए अब लोक निर्माण विभाग ने सड़क को दुरुस्त कर बिल्कुल तैयार करने की योजना बनाई है। लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रकाशलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहना बस स्टैंड से यमुना नदी पर बने दो लेन पुल से आधा किलोमीटर तक विभाग द्वारा सड़क बनाई जाएगी। इस सड़क के निर्माण के बाद फरीदाबाद शहर की नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ-साथ यात्रियों को भी हो रही परेशानी से छुटकारा मिलेगा।

सड़क निर्माण में पौने तीन करोड़ रुपए के बजट की आएगी लागत

लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रकाशलाल ने बताया कि मोहना बस स्टैंड से पुल के आगे तक लगभग 2.90 किलोमीटर सड़क निर्माण में पौने तीन करोड़ रुपए की लागत आएगी। जिसका  बजट स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मुख्यालय से इस सड़क निर्माण हेतु बजट को स्वीकृति मिलने के बाद निर्माणकार्य तुरंत शुरू कर दिया जाएगा। इस सड़क के निर्माण से औद्योगिक नगरी की कनेक्टिविटी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से तो बढ़ेगी ही बढ़ेगी साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के लिए आवागमन करने वाले वाहनों को भी आसानी होगी। इसके अलावा जर्जर हो चुकी सड़क से परेशानी का सामना कर रहे वाहन चालकों को भी इस समस्या से छुटकारा मिलेगा।

2002 में बनाया गया था पंटून पुल की जगह पक्का पुल


मोहना गांव में यमुना नदी को पार करने हेतु बनाए गए पुल का निर्माण 2002 में किया गया था। वर्ष 2002 से पहले मोहना गांव में यमुना नदी को पार करने हेतु पंटून पुल था। स्कूल को भारी बारिश और मानसून के दौरान हटाना पड़ता था। जिस कारण से तत्कालीन सरकार द्वारा 2002 में पंटून पुल को हटाकर पक्के पुल का निर्माण किया गया। अब सरकार द्वारा इस पुल से लगती सड़क को पौने तीन करोड़ की लागत से नई बनाने की तैयारी कर रही है।