Haryana news:सहकारिता मंत्री ने बुजुर्गों के लिए शुरु की तीन योजनाएं

केंद्रीय सहकारी बैंक के निदेशक मंडल की बैठक चेयरमैन ओमप्रकाश ढांडा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बैंक के जनरल मैनेजर जयप्रकाश सोनी ने विशेष तौर पर शिरकत की।
जनरल मैनेजर जयप्रकाश सोनी ने कहा कि बैंक ने सहकारिता मंत्री अरविंद कुमार शर्मा द्वारा शुरू की गई तीन योजनाओं म्हारे बुजुर्ग-म्हारी धरोहर, वीरांगना लक्ष्मीबाई बचत योजना व नारी शक्ति उत्थान की सौगात जींद जिले के निवासियों को दी है। इसके अलावा बैंक द्वारा जीवन अमृत योजना व नवरत्न करंट अकाउंट योजना की भी शुरूआत की गई है। बैंक ने जिले के सभी निवासियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के लिए म्हारे बुजुर्ग-म्हारी धरोहर योजना में बचत पर 8.75 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज, 18.60 के आयु वर्ग के लिए जीवन अमृत योजना में 8.25 की दर से ब्याज, 18 से कम उम्र की किशोरियों के लिए वीरांगना लक्ष्मीबाई बचत योजना में 8.11 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। अन्य सभी बचत योजनाओं पर वाली ब्याज दर अन्य बैंकों से है।
हरियाणा सरकार द्वारा चिह्नित किए गए अंत्योदय परिवारों के कल्याण को आगे बढ़ाने के लिए बैंक ने नारी शक्ति उत्थान के रूप में जन कल्याणकारी योजना का प्रारंभ किया है। इसके माध्यम से चार महिलाओं के ग्रुप को दो लाख रुपये की लोन राशि 12 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अतिरिक्त व्यापारी वर्ग एवं सूक्ष्म और लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बैंक ने नवरत्न करंट अकाउंट स्कीम का भी शुभारंभ किया।