Dangal winner: नागपंचमी पर हुकुम सिंह ने पटखनी देकर जीता दंगल
नागपंचमी पर बजरंग दल अखाड़ा की ओर से कुश्ती दंगल का भव्य आयोजन हुआ। परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हुए इस आयोजन में कई जिलों से नामी पहलवान पहुंचे। दंगल का मुख्य आकर्षण रहे शाहगढ़ के हुकुम सींग आदिवासी। वे अंतरराज्यीय स्तर पर कबड्डी और कुश्ती में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने जसवंत आदिवासी को कड़े मुकाबले में हराया। हुकुम सींग अब तक उत्तरप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में अपनी पहलवानी का लोहा मनवा चुके हैं। एक अन्य
मुकाबले में विनोद सींग और विक्रम सींग आमने-सामने हुए। विक्रम सींग ने दमदार जीत दर्ज की। दंगल में कुल दस जोडियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में तहसीलदार भरत पांडे मुख्य अतिथि रहे। थाना प्रभारी सुनीता बिंदुआ विशेष अतिथि रहीं। अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि बृजगोपाल सोनी ने की। कुश्ती मुकाबलों का संचालन राजेन्द्र सिंह परिहार और रिंकू प्रजापति ने किया। दोनों ने रेफरी की भूमिका निभाई। दंगल में बकस्वाहा सहित गडोला, दरगुवा, निवार, गढ़ीसेमरा, बाजना, पड़रिया, बम्हौरी, सुजपुरा, गड़ोही जैसे गांवों से हजारों खेल प्रेमी पहुंचे।

