हरियाणा में डीसी ने सरपंच को किया निलंबित, तत्काल प्रभाव से किये आदेश जारी

Sarpanch Suspend: हरियाणा के झज्जर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की प्रदेश में डीसी (DC) ने सरपंच को निलंबित कर दिया है। सरपंच की ओर से हद से ज्यादा जमीन पर चारदीवारी करवाने के मामले में बड़ा एक्शन लिया है।
DC से सरपंच को हटाया पद से
डीसी के आदेश पर सरपंच को पद से हटाया गया है। डीसी (DC) प्रदीप दहिया ने निलंबित सरपंच की नियमित जांच के लिए एडीसी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।
सरपंच पर लगे ये गंभीर आरोप
अधिक जानकारी के लिए बता दे की झज्जर जिले के बहादुरगढ़ के गांव छारा की सरपंच जया को तत्काल प्रभाव से निलंबित (SUSPENDकिया गया है। डीसी ने जारी आदेशों में कहा कि सरपंच पर गंभीर आरोप लगे हैं।Haryana News
नियमानुसार जनहित में उनका पद पर बने रहना उचित नहीं है। निलंबित सरपंच को आदेश दिए गए हैं कि ग्राम पंचायत की जो भी चल/ अचल संपति उनके पास है, उसको नियमानुसार ग्राम पंचायत में बहुमत रखने वाले पंच को सौंप दें।
कब्रिस्तान पर 3600 गज पर की चारदीवारी
अधिक जानकारी के लिए बता दे की गांव छारा में सरपंच की ओर से कब्रिस्तान की जमीन पर हद से ज्यादा जगह पर चारदीवारी करवाई गई थी, जिसको लेकर उसे पद से हटाया गया है। Haryana News छारा में कब्रिस्तान के करीब 1600 गज जगह है। जिस पर चारदीवारी होनी थी, लेकिन सरपंच ने करीब 3600 गज जगह पर चारदीवारी करा दी गई।