Sirsa News: मोहाली में हुए दर्दनाक हादसे पर डेरा सच्चा सौदा ने जताया दुख, मरने वालों के प्रति व्यक्त की संवेदना

Jind News: वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल में पवित्र तुलसी पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक डॉक्टर श्री नरेंद्र नाथ शर्मा व उपनिदेशक श्री आशुतोष शर्मा जी व प्रधानाचार्य सुकृति शर्मा जी के द्वारा तुलसी पूजन के साथ हुई।
तुलसी वृक्ष सुंदर ढंग से सजाया गया एवं धूप, दीप, नैवेद्य अर्पित करके आरती की गई।
स्कूली बच्चों और स्टाफ सदस्यों ने मां तुलसी की परिक्रमा करके उनका आशीर्वाद लिया। हिन्दू धर्म के अनुसार तुलसी के बिना हर पूजा अधूरी मानी जाती है। और यह भी कहा जाता है कि कृष्ण जी को तुलसी प्रिय हैं इसलिए उनकी हर पूजा में तुलसी का विशेष महत्व होता है। हर प्रसाद और भोग में तुलसी डाली जाती है। जैसे कृष्ण जी का श्याम वर्ण के है वैसे की श्याम तुलसी भी होती है।उनके इसी स्नेह की हमारे नन्हे बच्चों ने अपने नृत्य द्वारा दिखाने की कोशिश की है।
हमें सनातन संस्कृति की महान परंपरा का करना चाहिए पालन
इस अवसर पर स्कूल निदेशक डॉक्टर श्री नरेंद्र नाथ शर्मा व उपनिदेशक श्री आशुतोष शर्मा ने कहा कि नारद पुराण के अनुसार भगवान नारायण के अनुसार परम साध्वी तुलसी पुष्पों में सार है। जिस घर में तुलसी की पूजा होती है, वहां प्रतिदिन सब प्रकार के श्रेय की वृद्धि होती है।
इसलिए हमें सनातन संस्कृति की महान परंपरा का पालन करना चाहिए क्योंकि सनातन संस्कृति ही पूरे संसार में श्रेष्ठ है। स्कूल प्राचार्य श्रीमती सुकृति शर्मा ने कहा कि तुलसी वृक्ष सभी देवों द्वारा पूजित है, इसलिए हमें भी तुलसी की देखरेख व संवर्धन के लिए प्रयास करना चाहिए। मन तुलसी हो, तन तुलसी हो, जन सेवा से जीवन तुलसी हो, घर-घर सुख समृद्धि आए, हर घर आंगन तुलसी हो, यह कहते हुए सभी को तुलसी पूजन की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि शाम को तुलसी जी के सामने एक-एक दीप को जलाने का आग्रह किया