Sirsa News: सिरसा जिले में विकास पकड़ेगा रफ्तार, 325 पंचायतों को 23.38 रुपए करोड़ की मिली ग्रांट
Sirsa News: सिरसा जिले के गांवों में बुनियादी सुविधाओं के विकास की रफ्तार अब तेज होगी। पंचायत व पंचायत प्रतिनिधि अब 5 अपने गांवों की जरूरतों के अनुसार योजना बनाकर विकास कार्यों को आगे बढ़ा सकेंगे। ग्रामीणों को सड़क, पानी, निकासी, सभा मंच जैसे जरूरी कायों में सीधे लाभ मिलेगा। इसका सीधा असर गांव के बुनियादी ढांचे पर पड़ेगा। इससे निर्माण, मरम्मत और रखरखाव के कायों में पारदर्शिता और तेजी दोनों आने की उम्मीद है। त्योहारी सीजन से पहले प्रदेश सरकार ने पंचायतों और स्थानीय संस्थाओं के विकास को मजबूती देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। राज्य वित्त आयोग की सिफारिशों के तहत आठ माह बाद ग्रांट जारी की गई है। यह ग्रांट ग्राम पंचायत, पंचायत समिति के खातों में सीधे राशि भेजी गई है। जिसमें ग्राम पंचायतों को 23.38 करोड़ रुपए व पंचायत समितियों को 4.26 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।
सड़क व पानी जैसी जरूरतें होंगी पूरी
पंचायतों को मिले फंड का इस्तेमाल मुख्य रूप से खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत, जल निकासी व्यवस्था सुधारने, सार्वजनिक जल स्रोतों के निर्माण, स्वच्छता और स्ट्रीट लाइट जैसी सुविधाओं के लिए किया जा सकेगा। इससे ग्रामीणों को न सिर्फ राहत मिलेगी, बल्कि गांवों की जीवनशैली में भी बदलाव आएगा। अब तक छोटे-बड़े सभी कार्यों के लिए ई-टेंडरिंग जरूरी थी, जिससे अक्सर देरी होती थी। कई बार टेंडर प्रक्रिया के अटकने से महीनों तक प्रोजेक्ट अधर में लटके रहते थे।

