Movie prime

जींद के 80 गांव में करोड़ों की लागत से होंगें विकास कार्य, रात में भी दिन जैसा रहेगा उजाला -Jind News
 

40 गांव पर तीन करोड़ 94 लाख रुपये खर्च होंगे। दूसरे चरण के टेंडर लगा दिए गए हैं और तीसरे चरण के एस्टीमेट बनाए जा रहे हैं। गांव की फिरनियों पर स्ट्रीट लाइट लगने से गांव और वहां से गुजरने वाले लोगों को सहूलियत होगी।

 

Jind News: जींद के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे की ग्रामीण विकास योजना के तहत जिले के 80 गांवों की फिरनियां सवा पांच करोड़ रुपये की लागत से चकाचक रहेगी। इस योजना से अब इन गांव की गलियों में दिन जैसा उजाला रहेगा। पंचायती राज विभाग ने गांव चिह्नित कर उन कार्य शुरू कर दिया है।

पहले चरण में 40 गांव का विकास 
मिली जानकरी के अनुसार बता दे की पहले चरण के 40 गांव की फिरनियों पर पांच करोड़ 36 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

 बाकी 40 गांव पर तीन करोड़ 94 लाख रुपये खर्च होंगे। दूसरे चरण के टेंडर लगा दिए गए हैं और तीसरे चरण के एस्टीमेट बनाए जा रहे हैं। गांव की फिरनियों पर स्ट्रीट लाइट लगने से गांव और वहां से गुजरने वाले लोगों को सहूलियत होगी।

फिलहाल जिले के 19 गांव में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम अंतिम चरण में है।

 इसके बाद अन्य गांव की फिरनियां रोशन की जाएंगी। कार्य पूरा होने पर दूसरे फेज का कार्य शुरू किया जाएगा। उनमें भी जिले के 40 गांव चुने जाएंगे और लाइट लगाई जाएंगी। इन लाइट का बिल ग्राम पंचायत वहन करेंगी। पहले चरण में हर ब्लॉक के पांच बड़े गांव चुने गए

जिले के सभी गांवों में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम कई चरणों में संपन्न होना है। पहले चरण में जिले के प्रत्येक ब्लॉक से पांच बड़े गांवों को शामिल किया गया है। गांव में स्ट्रीट लाइट हैं या नहीं, इसके लिए सरपंचों से जानकारी ली जा रही है। बिजली पोल पर लगाई लाइट, बाद में खुद खंभे लगाएगा विभाग

सूर्या कंपनी से लाइट से रोशन होंगें गांव 
गांव में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए पंचायती राज विभाग बजाज और सूर्या कंपनी ( surya Campany)  से लाइट खरीदेगा। पहले चरण में बजाज (Bajaj) कंपनी से लाइट खरीदी गई हैं, जबकि अन्य चरणों के दौरान सूर्या कंपनी से लाइट खरीदकर फिरनियां रोशन की जाएंगी। पहले चरण में बिजली निगम के पोल पर लाइट लगाई जा रही है। इसके बाद अगले चरणों में लाइट लगाने के लिए पंचायतीराज अपने पोल खड़े करेगा और उन पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी।

इन गांव में चल रहा है काम

जिले के गांव रामराय, ईगराह, शाहपुर, दालमवाला, लिजवाना कलां, गतौली, करसिंधु, बड़ौदा, घोघड़ियां, उचाना खुर्द, करसोला, मालवी, शामलों कलां, छात्तर, धमतान साहिब, उझाना, कालवन, बेलरखा, खरल में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम अंतिम चरण में है।

इन गांव में अभी नहीं शरू हुआ काम 
 अधिक जानकारी के लिए बता दे की अलेवा, नगूरां, दबलैन, ढाठरथ, कालवा, पिल्लूखेड़ा, मोरखी, बुढ़ाखेड़ा, डाहोला, पेगां, थुआ, कंडेला, दनौदा कलां, ढाकल, दनौदा खुर्द, धरौदी, मुआना, सिंघाना, खेड़ा खेमावती, हाट, डिडवाड़ा में अभी काम शुरू नहीं हो पाया है।

-

पोषण कन्याण, अधीक्षक अभियंता (Superintendent engineer)  पंचायतीराज जींद
गांव की फिरनियों पर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। पहले चरण में 40 गांव को चिह्नित किया गया है। इनमें से 19 गांव में काम भी लगभग पूरा हो चुका है। दूसरे चरण के टेंडर लगा दिए गए हैं। तीसरे चरण के एस्टीमेट बनाए जा रहे हैं।

 

News Hub