हरियाणा के भक्तजनों की हो गई मौज, खाटू श्याम के लिए रेलवे ने दिया 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का तोहफा, जानें डेली का टाइम टेबल

Rewari To Khatushyam Special Train: हरियाणा के लोगों का अब खाटू श्याम जानें वाले भक्तों का सफरऔर भी आसान होने जा रहा है। हरियाणा के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आए रही है। बता दे की और भी आसान होने वाला है। बता दे की रेलवे ने सवारियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए। स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णंय लिए है। अब खाटू श्याम मेला 2025 के लिए रेलवे स्पेशल रेल सुविधा देगी.
28 फरवरी से हरियाणा से खाटूश्याम के लिए चलेगी स्पेशल ट्रैन
अधिक जानकारी के लिए बता दे की 28 फरवरी से 12 दिनों तक चलने वाले इस मेले के लिए हरियाणा से कई ट्रेन चलायी जाएगी. रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार श्रद्धालुओं के लिए 2 रेल सेवाओं का संचालन किया जायेगा.
1 रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी
2 मदार-रोहतक-मदार स्पेशल
गाड़ी संख्या 09637, रेवाड़ी-रींगस स्पेशल शेडूअल
अधिक जानकारी के लिए बता दे की गाड़ी संख्या 09637, रेवाड़ी-रींगस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.03.25 से 16.03.25 तक (16 ट्रिप) चलेगी. रेवाड़ी से 11.45 बजे रवाना होकर 14.45 बजे रींगस पहुचेगी.
गाड़ी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल का पूरा शेडूअल
गाड़ी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा के टाइम टेबल की बात करें तो यह दिनांक 01.03.25 से 16.03.25 तक (16 ट्रिप) रींगस से 15.05 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी.
हरियाणा से खाटूश्याम के लिए यह रहेगा पूरा रुट
वहीँ इन ट्रेनों के रूटमैप की बात करें तो यह कुंड, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, माउन्डा,, काठूवास, अटेली, नारनौल, नीम का थाना, कांवट, डाबला, और श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव होगा. इसमें रेलसेवा में 08 द्वितीय साधारण श्रेणी और 02 गार्ड श्रेणी के कुल 10 डिब्बे होंगे.
2. मदार-रोहतक-मदार स्पेशल ट्रेन का पूरा शेडूअल
गाड़ी संख्या 09639, मदार-रोहतक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.02.25 से 16.03.25 तक (20 ट्रिप) चलेगी.
मदार-रोहतक-मदार स्पेशल की टाइमिंग
मदार से प्रतिदिन 04.30 बजे रवाना होकर 12.50 बजे रोहतक पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09640, रोहतक-मदार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.02.25 से 16.03.25 तक (20 ट्रिप) चलेगी. रोहतक से प्रतिदिन 13.20 बजे रवाना होकर 22.35 बजे मदार पहुंचेगी.
मदार-रोहतक-मदार स्पेशल ट्रैन का रुट मैप
इस रेल सेवा मार्ग में किशनगढ, नरेना, फुलेरा, रेनवाल, बधाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, भगेगा, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुण्ड, रेवाड़ी, गोकलगढ, झज्जर और अबोहर स्टेशनों पर ठहरेगी.
इस रेल सेवा में 07 साधारण व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 09 डिब्बे होंगे।