हरियाणा के 6 जिलों अंबाला, भिवानी ,फरीदाबाद ,कैथल, मेवात और पलवल के शिक्षा अधिकारियों को शिक्षा निदेशालय का नोटिस, जाने पूरा मामला

हरियाणा के 6 जिलों के शिक्षा अधिकारियों को विद्यालय शिक्षा निदेशालय की तरफ से कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है इन जिलों में 9 से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले एससी,बीसिए और बीपीएल विद्यार्थियों की उपस्थिति पोर्टल पर 70% से कम दिखाई गई है।
परंतु इन बच्चों को मासिक स्कॉलरशिप देने के लिए पोर्टल पर शत प्रतिशत उपस्थिति की अपडेट करने के निर्देश दिए गए थे .जब बार-बार रिमाइंडर देने के बाद भी उपस्थित प्रतिशत में सुधार नहीं किया गया तो निदेशालय ने इस मामले पर एक्शन लिया है इससे उनकी स्कॉलरशिप प्रभावित हो सकती है।
शिक्षा निदेशालय ने क्या कहा है नोटिस में
हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी कारण बताओं नोटिस में बताया गया है की 9वीं और 12वीं कक्षा के एससी बीसी ए और बीपीएल बच्चों के लिए मासिक वजीफा स्कीम के अंतर्गत वर्ष 2024 25 की दूसरी तिमाही माही का डाटा वन स्कूल एप पोर्टल पर अपडेट करने के लिए कहा गया था।
इसके लिए 8 अक्टूबर 2024 से लेकर 2 जनवरी 2025 तक इसे लाइव रखा गया था।
इसके बाद भी पलवल ,मेवात, कैथल ,फरीदाबाद ,भिवानी और अंबाला जिलों के विद्यार्थियों की उपस्थिति 70% से भी कम दर्ज की गई है। इसके अलावा परीक्षा शाखा द्वारा समय-समय पर स्मरण पत्र और दूर भाषा के माध्यम से भीं इन्हें सूचित किया गया था। इसी कारण सेकेंडरी शिक्षा के निदेशक के निर्देशानुसार खराब प्रदर्शन के लिए इन जिलों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि दो दिनों के अंदर इसका स्पष्टीकरण दें यदि समय अवधि के दौरान कोई उत्तर या स्पष्टीकरण नहीं किया जाता है तो समझ लिया जाएगा कि इस संबंध में आप कुछ भी नहीं करना चाहते हैं