चार साल से ट्राइसिकल न मिलने से विकलांग परेशान
Chhatarpur News: गुनौर जनपद के कठवरिया गांव में रहने वाले रमेशचंद्र कोरी पिछले चार साल से ट्राइसिकल पाने के लिए भटक रहे हैं। उनके अनुसार, शासकीय रिकॉर्ड में यह सुविधा उन्हें पहले ही मिल चुकी बताई जा रही है, जबकि वास्तविकता में उन्हें अभी तक ट्राइसिकल नहीं मिला।
रमेशचंद्र ने बताया कि 10 फरवरी 2021 को आयोजित विकलांग शिविर में उन्हें पात्र पाया गया और उन्होंने आवेदन किया। इसके बावजूद, लगातार चक्कर लगाने के बाद भी उन्हें ट्राइसिकल नहीं मिला। 26 जून 2024 को फिर से आवेदन किया गया, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि उन्हें 19 जनवरी 2022 को ट्राइसिकल मिल चुकी है।
विकलांग का कहना है कि यदि ट्राइसिकल समय पर मिल जाता तो बार-बार विभागों का चक्कर नहीं काटना पड़ता। उन्होंने कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को कई बार आवेदन और शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ।
