Movie prime

शिक्षा एवं संसदीय मामले मंत्री महिपाल ढांडा ने गणतंत्र दिवस समारोह में किया राष्ट्रीय ध्वजारोहण, परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की ली सलामी

शिक्षा एवं संसदीय मामले मंत्री महिपाल ढांडा ने गणतंत्र दिवस समारोह में किया राष्ट्रीय ध्वजारोहण, परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की ली सलामी
 
 गणतंत्र दिवस समारोह

मान, नगराधीश डा. आशीष देसवाल, डीडीपीओ संदीप भारद्वाज, जीएम रोडवेज राहुल जैन, डीईओ विजय लक्ष्मी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

डीएसपी गौरव शर्मा ने संभाली परेड की कमांड
गणतंत्र दिवस समारोह में परेड की कमांड डीएसपी गौरव शर्मा ने सम्भाली। इस परेड में पहली टुकड़ी जिला महिला पुलिस, दूसरी टुकड़ी जिला पुलिस पुरुषों की टुकड़ी, तीसरी होमगार्ड पुरुषों की टुकड़ी, चौथी टुकड़ी 15 हरियाणा बटालियन एनसीसी गर्ल्स, पांचवी टुकड़ी 15 हरियाणा बटालियन एनसीसी ब्वायज, छटी टुकड़ी जवाहर नवोदय विद्यालय खुंगा कोठी एनसीसी जूनियर डिवीजन ब्वायज, सातवीं टुकड़ी भारत स्काउट गाईड जाट स्कूल जींद, आठवीं टुकड़ी जवाहर नवोदय विद्यालय खुंगा कोठी गाईडस प्रजातंत्र के प्रहरी, नौंवी टुकड़ी होली हार्ट स्कूल गाईडस गर्ल्स, दसवीं टुकड़ी एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल घिमाना, ग्यारवीं टुकड़ी डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल कब बुलबुल व आखिरी टुकड़ी आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल अहिरका के बैंड की थी। परेड में हरियाणा पुलिस पुरुषों की टुकड़ी प्रथम, 15 हरियाणा बटालियन एनसीसी गर्ल्स द्वितीय और हरियाणा होमगार्ड की टुकड़ी तृतीय स्थान पर रही।

झांकियों में महिला एवं बाल विकास विभाग जींद

झांकियों में महिला एवं बाल विकास विभाग जींद की झांकी को मिला प्रथम स्थान
गणतंत्र दिवस समारोह में 18 झांकियों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। इन झांकियों में पुलिस विभाग जींद, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जींद, सिंचाई विभाग, शुगर मिल जींद, हरियाणा राज्य परिवहन जींद, शिक्षा विभाग, वन मंडल विभाग, वीटा मिल्क प्लांट जींद, खेल विभाग, बागवानी विभाग, दमकल विभाग, हैफेड/कान्फैड, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मत्स्य विभाग, आयुष विभाग ने अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं को मेहमानों और दर्शकों के सामने रखा। इन झांकियों में महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी प्रथम, शुगर मिल्स जींद की झांकी द्वितीय और वन मंडल विभाग की झांकी तृतीय स्थान पर रही।

झांकियों में महिला एवं बाल विकास विभाग जींद  2