Movie prime

शिक्षा मंत्री जींद में फहराएंगे गणतंत्र दिवस पर तिरंगा, जिला उपायुक्त ने लिया तैयारियों का जायजा

जिला उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने एकलव्य स्टेडियम में होने जा रहे गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल फुल ड्रेस रिहर्सल और ट्रेड में शामिल टुकड़ियों का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह सुबह 9:58 पर ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा और प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा मुख्य अतिथि के तौर पर ध्वजारोहण करेंगे व परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।
 
JIND REPUBLIC DAY NEWS
मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा युद्ध वीरांगनाओं को सम्मानित 

Haryana News: हरियाणा प्रदेश के जींद जिले में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा गणतंत्र दिवस पर होने वाले समारोह में शिरकत करेंगे। पाठकों को बता दें कि कल 26 जनवरी को पूरे प्रदेश में धूमधाम से गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर प्रत्येक जिले में मंत्रियों से लेकर विधायकों तक सभी की शामिल होने हेतु ड्यूटी लगाई गई है।

जिसके तहत जींद शहर के एकलव्य स्टेडियम में कल रविवार को होने जा रहे गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा तिरंगा फहराकर लोगों का अभिवादन करेंगे। जिला उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि कल जींद शहर के एकलव्य स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा। इस समारोह में भाग लेने हेतु शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंच रहे हैं।

जिला उपायुक्त में गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल तैयारियों का किया निरीक्षण 

जिला उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने एकलव्य स्टेडियम में होने जा रहे गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल फुल ड्रेस रिहर्सल और ट्रेड में शामिल टुकड़ियों का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह सुबह 9:58 पर ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा और प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा मुख्य अतिथि के तौर पर ध्वजारोहण करेंगे व परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।

मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा युद्ध वीरांगनाओं को सम्मानित 

जींद के एकलव्य स्टेडियम में होने जा रहे कल गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि महिपाल ढांडा द्वारा युद्ध वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों का भी प्रशासन की ओर से प्रस्ति पत्र देकर सम्मान किया जाएगा। आज फाइनल रिहर्सल के दौरान जिला उपयुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय पर पूरी हो जानी चाहिए। गणतंत्र समारोह में इस बार पुलिस पुरुष व महिला, होमगार्ड, एनसीसी सीनियर व जूनियर विंग की टुकड़िया भी भाग लेंगी। समारोह में हरियाणा पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व एसआई प्रीति वह एसआई अनमोल करेंगे।