Movie prime

Haryana Electricty Bill: हरियाणा में बिजली बिल आएगा जीरो, बस उपभोक्ताओं को करना होगा ये छोटा सा काम

हरियाणा के आमजन के लिए इसका हल निकाल लिया है। हरियाणा में अब लोगों का बिजली बिल शून्य ( zero electricity bill) होने वाला है।
 
 Electricity bill will come in Haryana zero just consumers will have to do this small work

Haryana Electricty Bill News: हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है , बता दे की आप भी बिजली बिल के भारी भरकम बिल से परेशान हो चुकें है तो अब आपको छुटकारा मिलने वाला है। सरकार ने हरियाणा के आमजन के लिए इसका हल निकाल लिया है। हरियाणा में अब लोगों का बिजली बिल शून्य ( zero electricity bill) होने वाला है। बता दे की  प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली और परिवहन मंत्री ने बड़ा फैसला लिया है। 

बिजली मंत्री अनिल विज ने दिए निर्देश 


अधिक जानकारी के लिए बता दे की बिजली मंत्री अनिल विज के निर्देश के बाद आम आदमी को इसका लाभ मिलना चाहिए। जानकारी के अनुसार हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने किसानों को प्राथमिकता देते हुए सभी गांवों की सोलर मैपिंग करने का निर्देश दिया है।


  सौर ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण संरक्षण (environmental protection)  के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ती और टिकाऊ ऊर्जा प्रदान करने में काफी साहयता मिलने वाली है। साथ ही सौर ऊर्जा का एक नया स्वरूप देखने को मिलेगा।

बता दे की अगर सरकार की यह योजना सिरे चढ़ती है तो गांव में बिजली की खपत बिल्कुल जीरो यानि शून्य हो ( zero electricity bill) जाएगी साथ ही महंगाई के इस जमानें में भारी भरकम बिजली बिल से भी छुटकारा मिलेगा। 

 ट्रांसफॉर्मर और कंडक्टरों को भी अपग्रेड करने के निर्देश 

सरकार द्वारा हरियाणा में लगातार बेहतर बिजली प्रदान करने के लिए प्रयास किये जा रहे है। बता दे की बिजली मंत्री अनिल विज ने कहा है की इस मामले में एक व्यापक कार्य़ योजना (comprehensive action plan) तैयारी करी जाएगी। मंत्री विज ने बिजली उपभोक्ताओं (  electricity consumers) को राहत देने के लिए अधिभार की छूट और बकाया राशि को किस्तों में लेने की प्रणाली को लागू करने का निर्देश दिया है। 

साथ ही बिजली मंत्री ने हर क्षेत्रों में ट्रांसफॉर्मर और कंडक्टरों (  transformers and conductors) को तुरंत अपग्रेड करने का आदेश दिया है जहां इसकी जरूरत है। बिजली चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए सशस्त्र केबलों का ज्यादा उपयोग मिल सके, बिजली विभाग का यह कार्य उपभोक्ता को सही वोल्टेज साथ ही बिजली की सुगमता प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।