हरियाणा में आज लग सकता है बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, महंगी होगी बिजली की दरें
प्रदेश में निकाय चुनावों के बीच हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (HERC) ने स्टेट एडवाइजरी कमेटी (SAC) की बैठक बुलाई है। इसमें बिजली विभाग के राजस्व घाटे और दरों पर चर्चाएं होगी, जिसके बाद कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

Haryana News: हरियाणा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश के करोङों लोगों को आज बड़ा झटका लग सकता है। बता दे की हरियाणा में बिजली की दरों पर फैसला आज यानी बुधवार को होगा।
स्टेट एडवाइजरी कमेटी की बैठक बुलाई
अधिक जानकारी के लिए बता दे की प्रदेश में निकाय चुनावों के बीच हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (HERC) ने स्टेट एडवाइजरी कमेटी (SAC) की बैठक बुलाई है। इसमें बिजली विभाग के राजस्व घाटे और दरों पर चर्चाएं होगी, जिसके बाद कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
पिछले ६ सालों से हरियाणा में बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं
हरियाणा में सरकार ने फ़िलहाल बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं की है। वहीँ बार बार सुनने को ये भी आ रहा है की बिजली विभाग घाटे में चल रहा है। लेकिन 2019 के बाद अब तक बिजली की दरों में किसी भी प्रकार का कोई इजाफा नहीं किया गया है।
ऐसे में घाटे का दावा कर विभाग अब बिजली शुल्क बढ़ाना चाहती हैं। खबरों की मानें, तो उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (UHBVNL) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (DHBVNL) ने 2025-26 के लिए कुल राजस्व आवश्यकता (ARR) के लिए 4520 करोड़ रुपए की मांग की है।