खेत में काम कर रहे मजदूर की सर्पदंश से मौत
Guna News: गुना जिले के बीलाबावड़ी गांव में खेत पर काम कर रहे एक युवक की सांप के काटने से मौत हो गई। मृतक 26 वर्षीय कैलाश हटिला, धार जिले की अमझेरा तहसील के मोलपुरा पाड़ा का निवासी था और बीते तीन महीने से यहां मजदूरी कर रहा था। सोमवार दोपहर वह मक्के की फसल में यूरिया डाल रहा था, तभी अचानक सांप ने उसे डस लिया।
घटना के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। ग्रामीणों का कहना है कि कैलाश को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी पत्नी ने स्वीकार किया कि उसे पहले पाटई के पास एक गांव में झाड़-फूंक के लिए ले जाया गया था। बीलाबावड़ी गांव से जिला अस्पताल की दूरी लगभग 12–13 किलोमीटर है, जहाँ सामान्यतः एक घंटे से भी कम समय में पहुंचा जा सकता है। लेकिन देरी के चलते हालत गंभीर हो गई।
शाम तक कैलाश को अस्पताल लाया गया, पर तब तक जहर पूरे शरीर में फैल चुका था। डॉक्टरों के मुताबिक समय पर एंटी-वेनम दिया जाता तो उसकी जान बच सकती थी। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार सुबह शव परिजनों को सौंपा गया। इस दौरान पत्नी और चारों बच्चों के रोने से अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया।
स्थानीय लोगों को शक है कि कैलाश को कोबरा ने काटा होगा, क्योंकि उसकी स्थिति तेजी से बिगड़ी। चिकित्सकों का कहना है कि चाहे कोबरा हो या अन्य जहरीला सांप, अगर मरीज को डेढ़ घंटे के भीतर अस्पताल पहुंचा दिया जाए तो बचने की संभावना रहती है।
जिस खेत में यह हादसा हुआ वह इंदौर में पदस्थ एक एसडीएम का बताया जाता है। कैलाश वहीं पर मजदूरी कर रहा था। घटना के बाद ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह की मौतें केवल जागरूकता की कमी और अंधविश्वास के कारण होती हैं, क्योंकि समय पर उपचार मिलने पर कई जिंदगियां बच सकती हैं।
