हरियाणा के किसान ने खेत में उगाई उगाई 6 फीट लंबी लौकी, कीमत जान उड़ जायेंगें होश
Haryana News: हरियाणा में किसान अपनी अलग अलग फसलों को लेकर बड़ी ही चर्चा में रहते है। आज हम आपको ऐसी ही एक अजब गजब चीज के बारे में बताने जा रहे है जहां किसान 6 फीट से ज्यादा लंबी लौकी लेकर पहुँच गया।
जी हां हम बात कर रहे हैं 6 फीट से ज्यादा लंबी लौकी की। दिल्ली के पूसा किसान मेले में जब हरियाणा के कुरुक्षेत्र के किसान रणबीर सिंह सौकन 6 फीट 2 इंच लंबी लौकी लेकर पहुंचे, तो लोग हैरान हो गए। वहीं देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।
Also Read - युवक पर घर में हमला, मोबाइल हैक का आरोप
रणबीर सिंह ने कहा कि वह 14 साल की उम्र से खेती कर रहे हैं। 1998 में उन्होंने अपनी अनूठी फसलों के दम पर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी नाम दर्ज कराया था। किसान ने बताया कि यह लौकी देसी बीज से तैयार की गई है, जिसे उन्होंने खुद विकसित किया है। यह लौकी जून के बाद लगाई जाती है और लगभग दो महीने में फल आ जाता है। Haryana News
हाइब्रिड लौकी का फल 50-55 दिनों में तैयार हो जाता है, जबकि इस देसी लौकी को मचान पर चढ़ाने के 20 दिनों के अंदर ही लंबाई मिल जाती है, लेकिन पकने में 3-4 महीने का समय लगता है। यह लौकी 100 से 200 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेची जाती है। haryana news