Ratlam News: रतलाम नगर में प्याज मंडी बंद होने से किसानों में गुस्सा, नारेबाजी कर आंदोलन की दी चेतावनी
Movie prime

Ratlam News: रतलाम नगर में प्याज मंडी बंद होने से किसानों में गुस्सा, नारेबाजी कर आंदोलन की दी चेतावनी 

मंडी व्यापारी राकेश राठौड़ ने कहा कि उन्होंने प्याज खरीदने से इनकार नहीं किया। फर्म करीम, हिमांश ट्रेडर्स, इकरार मेव और माही फर्म प्याज की खरीदी करने को तैयार हैं। बावजूद मंडी बंद कर दी गई। किसानों ने बताया कि उन्हें अपनी उपज बेचने के लिए रतलाम मंडी जाना पड़ा। इससे उन्हें भाड़े में अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ा और लंबी कतारों में लगना पड़ा।
 
RATLAM MANDI NEWS

Ratlam News: नगर में 7 माह से चल रही नवीन प्याज मंडी को उप मंडी प्रभारी गोपाल कोटवानी ने बिना सूचना के बंद कर दिया। इससे किसानों में आक्रोश फैल गया। मंडी को दोबारा शुरू करने और प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर तहसीलदार संदीप कुमार झवने को एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा और नारेबाजी की।

किसानों और जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि मंडी प्रभारी ने व्यापारियों से मिलीभगत कर बिना किसानों और व्यापारियों की सहमति के मंडी बंद कर दी। मंडी गेट पर पहुंचे किसानों को प्याज लेकर लौटा दिया गया। 

मंडी व्यापारी राकेश राठौड़ ने कहा कि उन्होंने प्याज खरीदने से इनकार नहीं किया। फर्म करीम, हिमांश ट्रेडर्स, इकरार मेव और माही फर्म प्याज की खरीदी करने को तैयार हैं। बावजूद मंडी बंद कर दी गई। किसानों ने बताया कि उन्हें अपनी उपज बेचने के लिए रतलाम मंडी जाना पड़ा। इससे उन्हें भाड़े में अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ा और लंबी कतारों में लगना पड़ा।

किसानों ने चेतावनी दी कि 7 दिन में प्याज मंडी शुरू नहीं हुई और मंडी प्रभारी को नहीं हटाया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इधर, मंडी सचिव लक्ष्मी भंवर ने कहा कि मंडी बंद नहीं हुई है। व्यापारियों से बैठक कर प्याज मंडी को सुचारू करेंगे। (RATLAM NEWS)