Panipat Dabwali Highway : हरियाणा के इन जिलों के किसान होंगें मालामाल, पानीपत डबवाली हाईवे पर आया ये बड़ा अपडेट

Panipat Dabwali Highway : हरियाणा में कई जिलों के किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है बता दें कि आज हरियाणा के पानीपत से डबवाली हाईवे को लेकर बाद अपडेट सामने आया है इस हाइवे को लेकर केंद्र ने 80 लाख रुपए की डीपीआर तैयार करने की मंजूरी दी है यह हाईवे हरियाणा के
सिरसा जिला के अंतिम छोर डबवाली से शुरू होकर पानीपत तक की दूरी तय करेगा और इसकी लगभग 300 किलोमीटर दूरी रहने वाली है।
किसानों को मिलेगा मोटा पैसा
इस हाईवे की खास बात यह रहेगी की है गांव से होकर गुजरेगा जिससे सैकड़ो गांव के किसानों की जिंदगी बदल जाएगी क्योंकि जहां-जहां से यह एक्सप्रेसवे गुजरेगा तो उसे हाईवे के अंदर आने वाली किसने की जमीनों को सरकार द्वारा खरीदा जाएगा जिससे किसानों को मोटा पैसा मिलने का अनुमान है
7 नैशनल हाईवे को करेगा कनेक्ट
वही यह ईस्ट और वेस्ट हरियाणा को आपस में जोड़ने का काम करेगा और इस एक्सप्रेसवे से साथ नेशनल हाईवे से कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी जिससे भारी वाहनों का दबाव कम होगा और लोगों को ट्रैफिक जाम से भी निजात मिलेगा।
अधोगपतियों को पहुंचेगा फायदा
यही नहीं इस हाइवे से यह भी फायदा होगा क्योंकि सिरसा जिला के अंदर कपास काफी मात्रा में होती है तो पानीपत के उद्योगपतियों को सिरसा से कपास मंगवानी में बिल्कुल आसान और सरल रास्ता मिल जाएगा
कहां-कहां से गुजेरगा पानीपत डबवाली हाईवे ?
1. डबवाली
2. कालावाली
3. रोडी
4. सरदुलगढ़
5. हांसपुर
6. रतिया
7. भूना
8. सनियाणा
9. उकलाना
10. लीतानी
11. उचाना
12. नगुरां
13. असंध
14. सफीदो से पानीपत तक बनाई जाना प्रस्तावित है।
14 कस्बो को मिलेगा अचूक लाभ
अधिक जानकारी के लिए बता दे की हरियाणा सरकार (haryana Goverment) पूर्व से पश्चिम की ओर अर्थात पानीपत से डबवाली तक एक नया राजमार्ग बनाएगी। इस प्रोजेक्ट में करीब 14 कस्बों को फायदा होगा। इससे कस्बों को आपस में जोड़ा जाएगा, जिससे प्रदेश के पानीपत तक यह फोर लेन हाइवे पहुंचेगा।
डबवाली से लेकर पानीपत तक फोरलेन का होगा विस्तार
यह फोरलेन प्रदेश के उन वंचित कस्बों को बेहतरीन रोड मुहैय्या करवाएगा, जिन क्षेत्रों के लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे हैं। इसी उद्देश्य को साधने के क्रम में डबवाली से लेकर पानीपत तक का फोरलेन रोड बनाना चाहते हैं। क्योंकि इस हाईवे के विस्तार से आमजन के साथ साथ व्यापरियों को भी बड़ा लाभ मिलने वाला है।