Jind News: 23 महीनों से धरना दे रहे किसानों ने विधायक से की मीटिंग, समस्याओं के समाधान की रखी मांग

Jind News: जींद जिले के उचाना उपमंडल कार्यालय में बीते 23 महीनों से उचाना हलके की सामूहिक मांगों को लेकर धरना दे रहे संयुक्त किसान मजदूर मोर्चा उचाना के नेताओं ने विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री से पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में मीटिंग की। मीटिंग के दौरान किसानों ने विधायक से समस्याओं के समाधान हेतु अपनी मांगों को रखा। यहां पर किसानों ने सीएम नायब सिंह सैनी, भाजपा विधयक देवेंद्र चतरभुज अत्री के नाम मांग पत्र सौंपा। किसान नेताओं द्वारा रखी गई हर मांग को किसान नेताओं के साथ विधायक ने सांझा करते हुए उन सभी मांगों को सीएम नायब सिंह सैनी के माध्यम से पूरा करवाने का आश्वासन दिया। किसान नेता विधायक के साथ हुई मीटिंग के बाद खुश नजर आए। किसानों ने कहा कि उचाना हलके से बीती सरकार में उप-मुख्यमंत्री रहे दुष्यंत चौटाला, बीती भाजपा की सरकार में सांसद रहे बृजेंद्र सिंह ने समस्याओं के समाधान का आश्वसन देना तो दूर मांगों को सुनना तक उचित नहीं समझा। जो-जो मांगे रखी गई है वो उचाना हलके के गांवों से संबंधित है। विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने जो पहल खुद उनके साथ मीटिंग करके की है उससे किसान पूरी तरह से आश्वसत है कि उनकी सभी मांगों को सरकार के समक्ष उठा कर पूरा करवाने का काम उचाना विधायक करेंगे। किसानों को भाजपा नेता पर पूरी यकीन है कि वो इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा करवाने का हर संभव प्रयास करेंगे।
23 महीनों से निरंतर धरना दे रहे किसान
उचाना धरना संयोजक आजाद पालवां ने कहा कि 23 महीनों से निरंतर धरना दे रहे है। मांगों को लेकर भाजपा विधायक से जो मीटिंग हुई उससे वो पूरी तरह से संतुष्ठ हैं। ढाकल कोठी से रजबाहा लाने की उनकी सबसे पहले मांग की है। विधायक ने आश्वासन दिया कि उस मांग को पूरा करवाने की वो पूरी कोशिश करेंगे ताकि हर खेत को पानी मिले। सरकारी कॉलेज, पार्क, उचाना शहर में बंदरों के आंतक सहित अन्य जो मांगे थी उनमें से अधिकांश को लेकर विधायक ने तुरंत प्रभाव से संंबंधित अधिकारियों से बातचीत भी की। विधायक की कार्यप्रणाली से किसान पूरी तरह से संतुष्ठ है।
भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने कहा कि जो उचाना धरना चल रहा है वहां के किसान नेताओं के साथ मीटिंग हुई। जो-जो मांग की गई है उनको सीएम नायब सिंह सैनी के माध्यम से पूरा करवाने का हर संभव प्रयास होगा। जो ढाकल हैड से रजबाहा लाने की मांग है उसको विधानसभा में प्राथमिकता से उठाने का काम करूंगा। उचाना बस स्टैंड को जल्द शुरू करवाएंगे तो सरकारी कॉलेज, पार्क सहित जो अन्य मांगे है उनको भी पूरा करवाने का काम किया जाएगा। सबको साथ लेकर उचाना को विकसित उचाना बनाया जाएगा।
बस स्टैंड को लेकर की डीसी जींद से की बात
विधायक ने वर्षों पुराने उचाना के बस स्टैंड के अंदर बसों के न जाने को लेकर डीसी जींद से बातचीत की। शहर में बढ़ रहे बंदरों के आंतक से छुटकारा दिलाने के लिए नपा सचिव से बातचीत करते हुए टेंडर लगवा कर बंदर पकड़वाने के निर्देश दिए। डीएपी खाद को लेकर विधायक ने कहा कि अब तक उचाना में 57 हजार से अधिक बैग वितरित हो चुके है। कृषि योग्य खेती के हिसाब से डीएपी आ रहा है। नरवाना में जमीन अधिक होने पर वहां के बाद उचाना में पूरे जींद में सबसे अधिक डीएपी आया है। इस मौके पर थाना प्रभारी पवन कुमार, जोधाराम सेढ़ा माजरा, मिया सिंह दरोली, बीरा करसिंधु, धीरा उचाना कलां, जंगीर पालवां, महासिंह लोधर, टेकराम तारखा, भरथू दरोली, पाला बड़ौदा, रामसरण घोघड़ियां, राममेहर बुडायन, वेदप्रकाश, रामसरूप खटकड़, हवा सिंह नंबरदार सुरबरा मौजूद रहे।