JIND NEWS:सीएचसी अलेवा क्षेत्र की एएनएम को पियर एजुकेटर्स की पांच दिन की ट्रेनिंग का शनिवार को समापन हुआ
समापन समारोह में डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. रमेश पांचाल ने अलेवा के एसएमओ डॉ. जितेंद्र शर्मा और आरकेएसके की डीएएचओ डॉ. पुष्पा जागलान के साथ एएनएम को ट्रेनिंग के प्रमाण पत्र बांटे।
शनिवार को सीएचसी अलेवा परिसर में आयोजित समापन समारोह में डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. रमेश पांचाल ने कहा कि 12 से 19 साल तक की उम्र के बच्चों को उनमें होने वाले शारीरिक और मानसिक बदलावों की सही समय पर पूरी जानकारी देने से बच्चों को अनेक समस्याओं से बचाया जा सकता है।
इससे बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होते हैं और पढ़ाई में उनका मन ज्यादा लगता है। उन्होंने कहा कि एएनएम को स्कूलों की छात्र-छात्राओं को पियर एजुकेटर बनाकर उन्हें प्रशिक्षित करना चाहिए, ताकि वह अपने सहपाठियों को 12 से 19 साल तक की उम्र के बीच होने वाले शारीरिक और मानसिक बदलावों के बारे में और बेहतर तरीके से जागरुक कर उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने में मदद कर सकें। डॉ. पांचाल ने कहा कि एएनएम स्वास्थ्य विभाग में रीढ़ की हड्डी हैं, जो बहुत काम करती हैं।
एएनएम फील्ड में अपना काम पूरी निष्ठा से कर रही हैं। एसएमओ डॉ. जितेंद्र शर्मा ने डॉ. डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. रमेश पांचाल और डीएएचओ डॉ. पुष्पा जागलान का सीएचसी अलावा पहुंचने पर स्वागत किया और आभार जताया। डीएएचओ डॉ. पुष्पा जागलान ने कहा कि एएनएम को 5 दिन की ट्रेनिंग पियर एजुकेटर्स को लेकर दी गई है। इस मौके पर सीएचओ, आरकेएसके के काउंसलर कुलदीप, राजेश समेत स्टाफ के दूसरे सदस्य मौजूद रहे।