Movie prime

हरियाणा में ACB की बड़ी कारवाई, फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगें हाथ धरा, यूं आया पकड़ में...

Haryanaline: खराब गेहूं के कट्टे बदलवाने के लिए डिपो होल्डर से रिश्वत मांगी थी। इसी के चलते ACB को शिकायत मिली थी।  जिसके आधार पर ACB ने जाल बिछाया और आरोपी इंस्पेक्टर राजीव कुमार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगें हाथों दबोच लिया।
 
किया
इंस्पेक्टर राजीव कुमार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगें हाथों दबोच लिया।

Haryana ACB raid :  हरियाणा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ, करनाल के कुंजपुरा में ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने बड़ी करवाई की है।  

10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ इंस्पेक्टर गिरफ्तार 
 मिली जानकारी के अनुसार बता दे की आरोपी अधिकारी ने खराब गेहूं के कट्टे बदलवाने के लिए डिपो होल्डर से रिश्वत मांगी थी। इसी के चलते ACB को शिकायत मिली थी।  जिसके आधार पर ACB ने जाल बिछाया और आरोपी इंस्पेक्टर राजीव कुमार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगें हाथों दबोच लिया।  

शिकायकर्ता ने क्या कहा था 
शिकायत देने वाले विकास कुमार ने में बताया कि हमारे डिपो पर गेहूं खराब आई थी। जिसकी जानकारी मैंने गेंहू की खराब सप्लाई के बारे मैने इंस्पेक्टर राजीव दी। तब मैंने उससे कहा कि जितने कट्टे खराब हैं उनको बदलना होगा और बाकि मैं जो ठीक हैं उनको बांट दिया जाएगा।


विकास ने बताया कि राजीव ने कट्टे बदलवाने की एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से 5 हजार रुपए पहले दे दिए थे और बाकी पैसे देने के लिए आज में कुंजपुरा खाद्य एवं आपूर्ति कार्यालय में देने के लिए आया था। जैसे ही इंस्पेक्टर ने रिश्वत के पैसे हाथ में लिए ACB ने अपने प्लान अनुसार इंस्पेकर को दबोच लिया। 

पिछले महीने ही हुई थी यहाँ पोस्टिंग 
अधिक जानकारी के लिए बता दे की हैरानी की बात ये है की इसी इसी कार्यालय से 2 जनवरी को ACB दो अधिकारियों व रिटायर सेवादार को रिश्वत मामले में दबोचा था, लेकिन एक महीने पहले की इस वारदात को इस आरोपी ने नजरअंदाज कर दिया और उस राह पे चल पड़ा। 


पिछले महीने पकडे गए आरोपियों की जगह ही इन्हें यहां तैनात किया गया था।लेकिन इंस्पेक्टर साहब भी उसी रह पर चल दिए और रिश्वत लेते आज रंगें हाथ गिरफ्तार हो गए।