प्लांटेशन में मवेशी चराने से रोका तो फॉरेस्ट गार्ड पर हमला
 Updated: Aug 17, 2025, 20:37 IST
                                                    
                                                
                                            Shivpuri News: करैरा रेंज की लालपुर बीट में फॉरेस्ट गार्ड पर हमला करने का मामला सामने आया है। शनिवार सुबह गश्त के दौरान गार्ड लोकपाल सिंह परमार ने धबारा प्लांटेशन क्षेत्र में कुछ लोगों को मवेशी चराते देखा। रोकने पर चरवाहे प्राणसिंह गुर्जर, उनके बेटे सुरेंद्र और सुनील गुर्जर व एक अन्य व्यक्ति जीतेंद्र गुर्जर ने मिलकर गार्ड से मारपीट कर दी।
आरोपियों ने गालियां दीं, लात-घूंसों से हमला किया और गार्ड की वर्दी तक फाड़ दी। गार्ड ने बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। मौके पर मौजूद सुरक्षा श्रमिकों ने किसी तरह बीच बचाव कर जान बचाई। घटना की रिपोर्ट अमोला थाने में दर्ज की गई, जहां पुलिस ने चारों आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
                                                

 
 
 
 
 



