बिजली के तार चोरी का गिरोह गिरफ्तार, 4 लाख के तार जब्त
Harda News: शहर में बिजली के तार चोरी करने वाले गिरोह को सिविल लाइन थाना पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपियों ने मौके पर कबाड़ी को तार दिखा कर खंभों से काटा और बेच दिया। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रिमांड पर धीरेंद्र नागले और उसके साथी आदिल को तीन दिन के लिए लिया गया, जबकि अजीम और समीर को जेल भेज दिया गया। गिरोह के सरगना धीरेंद्र बिजली का ठेकेदार के यहां काम करता था। आरोपियों ने लगभग 26 खंभों में लगे 1.77 किलोमीटर लंबे तार काटकर कबाड़ी को बेच दिए। जब्त माल में चार लाख रुपए के तार, दो बाइक और एक छोटा हाथी शामिल हैं। कुल कीमत करीब नौ लाख रुपए बताई गई है। तार शार्प कटर से काटे गए थे।
पुलिस का अनुमान है कि बिजली का काम करने वाला व्यक्ति भी वारदात में शामिल था। धीरेंद्र ने जल्दी पैसा कमाने के लिए चोरी की योजना बनाई। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई, एएसआई और हेड कांस्टेबल सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।
अपराधियों के खिलाफ जिले के अन्य इलाकों में हुई तार चोरी का भी संदेह है, जिसमें रहटगांव और छीपाबड़ थाना क्षेत्र शामिल हैं।
पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और वाहनों की मदद से आरोपियों को ट्रैक किया। जांच में पता चला कि आदिल रजा, अजीम खान और समीर समेत सभी आरोपी इस गिरोह से जुड़े हैं। पूछताछ में आरोपियों ने सारी वारदात की पूरी कहानी बताई। इस कार्रवाई से बिजली चोरी और खंभों से तार काटने जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने की उम्मीद है।
