गोल्ड लोन के नाम पर धोखाधड़ी के केस में फाइनेंस कंपनी मैनेजर काबू
Sirsa News: गोल्ड लोन के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने फाइनेंस कंपनी के मैनेजर सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान आकाशदीप पुत्र विनोद कुमार निवासी वार्ड नंबर 18 मंडी डबवाली हॉल निवासी राजीपुर कमालगंज, फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश व करण सचदेवा पुत्र सरदारी लाल निवासी वार्ड नंबर 9 मंडी डबवाली के रूप में हुई है।
आर्थिक अपराध शाखा इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि 11 दिसंबर 2024 को महिला निवासी पंजाब ने शिकायत की। जिसमें उसने उक्त आरोपियों की अलीकां रोड़ मंडी डबवाली पर स्थित कंपनी मन्नापुरम फाइनेंस के लॉकर में अपना 230 ग्राम सोना सेफ्टी के लिए जमा करवाया था। जब कुछ समय बाद उसने गोल्ड लोन लेने के लिए अपना सोना वापिस मांगा तो उक्त आरोपी आकाशदीप जो कंपनी का मैनेजर है। उसने कंपनी से ही फाइनेंस करने की बात कही और 95.900 ग्राम सोने पर लोन दे दिया और बाकी 122.186 ग्राम सोने पर कोई लोन नहीं दिया और लॉकर में ही रख लिया।
लोन की किश्त शिकायतकर्ता द्वारा भरी जा रही थी। शिकायतकर्ता महिला ने बाकी का सोना वापिस लेने की बात कही तो आरोपियों द्वारा सोना वापस देने से इन्कार कर दिया और आपसी मिलीभगत कर बाकी बचे सोने पर उक्त आरोपी करण सचदेवा का लोन कर दिया गया। जिस पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत थाना शहर डबवाली में अभियोग दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए आर्थिक अपराध शाखा द्वारा विस्तृत जांच की गई। जिसमें आरोपियों की संलिप्तता स्पष्ट हुई।
