Movie prime

Haryana Roadways : हरियाणा रोडवेज के चालकाें के लिए अच्छी खबर, कोरोना के बाद अब होगा ये काम, निर्देश जारी 

Haryanaline: हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) के बस चालकाें के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है की उन्हें आखिरकार स्थाई बसें दिए जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 
 
कोरोना के बाद अब होगा ये काम, निर्देश जारी
चालकों द्वारा उन्हें स्थाई देने को लेकर आवाज उठाई जा रही थी।

Haryana Roadways: हरियाणा में रोडवेज चालकों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है बता दे की झज्जर डिपो में हरियाणा रोडवेज ( Haryana Roadways) के चालकों को अब स्थाई (पक्की) बसें दी जाएगी। बता दे की पिछले काफी समय से चालकों द्वारा उन्हें स्थाई देने को लेकर आवाज उठाई जा रही थी। स्थाई बसें नहीं दिए जाने का एक नुकशान ये भी है की उनका रख रखाव को लेकर काफी समस्याएं आती थी।  जिससे चालक भी काफी परेशान रहते थे। 


 स्थाई बसें दिए जाने के निर्देश जारी 

अब हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) के बस चालकाें के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है की उन्हें आखिरकार स्थाई बसें दिए जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 


ग्रुप बनाकर दी जायगी स्थाई बसें 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की अब सभी चालकों को शिफ्ट के अनुसार ग्रुप बनाकर (by forming a group) अब स्थाई बसें देना शुरू किया जा चुका है। पहले केवल लंबे रूट वाले चालकों को ही स्थाई बसें दी गई थी। अब सभी को स्थाई बसे मिलने के बाद बसों की मेंटेनेंस पहले से बेहतर हो सकेगी।

इससे बसों की के एमपीएल (MPL) में भी सुधार होगा। चालकों को स्थाई बसे नहीं मिलने से बसों में हुई खराबी के बारे में पता नहीं चल पता था और बीच रास्ते में बसें खराब हो जाती थी। इससे चालकों के साथ-साथ यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता था।

कोरोना काल के बाद से ही संचालन में हो रही थी दिक्क्तें 


अधिक जानकारी के लिए बता दे की कोरोना से पहले सभी चालकों को स्थाई बसें दी जाती थी, लेकिन कोरोना के बाद बसें बदल-बदलकर दी जाने लगी। जिससे चालकों के साथ साथ आमजन को भी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता था, क्योंकि हरियाणा रोडवेज बसों ( haryana Roadways Bus) का समय पर सही से रखरखाव ना होने पर उनके संचालन में काफी परेशानी होती थी। 


दीपक कुमार, ट्रैफिक मैनेजर, हरियाणा रोडवेज झज्जर डिपो


चालकों की तरफ से उन्हें स्थाई बसें (permanent buses) दी जाने के लिए मांग की जा रही थी। बस चालकों को शिफ्ट के अनुसार ग्रुप बनाकर स्थाई बसें दी जा रही हैं। इससे बसों की मेंटेनेंस भी अच्छे से हो सकेगी। स्थाई बस मिलने से चालक को बसों में खामी के बारे में पता होगा और वो अपने अनुसार उसे ठीक करवा सकेंगे।